- Hindi News
- Career
- Dainik Bhaskar Education Fair 2021 Is Coming To Help You Select The Right Path
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जब करियर एवेन्यू और स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ एजुकेशन स्पेशलाइजेशन की बात आती है तो स्टूडेंट्स सेलेक्टिव स्पेशिएलिटी के अधीन नहीं होते हैं क्योंकि अब उनके लिए कई तरह के रास्ते खुल गए हैं। इसी कड़ी में एक बड़ी कोशिश के तहत दैनिक भास्कर ला रहा है एजुकेशन फेयर 2021। एक मिशन के साथ छात्रों को शिक्षा, व्यक्तिगत लक्ष्यों और जीवन में पेशेवर रास्ते के लिए उनके जुनून को खोजने में मदद करने के लिए है, जो उन्हें अपने सपनों के कैरियर के शीर्ष पर ले जाएगा।
इस एजुकेशन फेयर में देश के कई नामी एजुकेशन संस्थान हिस्सा लेंगे। मौजूदा पैंडेमिक के चलते दैनिक भास्कर इसका आयोजन पूरी तरह से वर्चुअल रखेगा, लेकिन अत्याधुनिक तकनीकि के सहारे इस फेयर में छात्र-छात्राएं ऐसा महसूस करेंगे जैसे वो किसी जीवंत एजुकेशन फेयर को देखने गए हों।
ये ऑनलाइन एजुकेशन फेयर खासतौर से उन स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अवसर है जिन्होंने इस साल 12वीं या ग्रेजुएशन के एग्जाम पास की है।
इस ऑनलाइन फेयर में देश की सभी टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व अब्रॉड एजुकेशन कंसलटेंट शामिल हो रहे हैं ताकि एक प्लेटफार्म पर छात्रों को हर सब्जेक्ट और कैरियर के लिए जरूरी कोर्सेज की जानकारी मिल सके। साथ ही पारंपरिक पुस्तकों से हटकर सीखने के अवसरों के साथ उन्हें किसी भी विषय को बेहतर तरीके से समझाया जा सके।
इस एजुकेशन फेयर में कॉलेजों द्वारा काउंसलिंग के लिए कॉल बैक सुविधा भी दी जा रही है, जिसकी मदद से छात्र एडमिशन से जुड़े किसी भी विषय पर जानकारों की सलाह ले सकते हैं। इसी तरह एजुकेशन फेयर की वेबसाइट पर हेल्प डेस्क का भी एक ऑप्शन है, जहां छात्र संबंधित शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी ले सकते हैं।
जो युनिवर्सिटीज इसमें मुख्यरूप से हिस्सा ले रही हैं उसमें शामिल हैं Sage University, Ganpat University, Rabindranath Tagore University, SAM Global, Indore Institute of Science & Technology। इस एजुकेशन फेयर के बारे में और अधिक जानना के लिए पढ़ते रहें दैनिक भास्कर डॉट कॉम। पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही आपको दी जाएगी।