Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लाल घेरे में विंध्या इंजीनियरिंग का संचालक
- 13 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में से केन्द्रीय जेल भेजा गया राजीव जैन
आक्सीजन सिलेंडर की काला बाजारी करने वाले विंध्या इंजीनियरिंग के संचालक को तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल सतना भेज दिया गया है। बताया गया कि वैश्विक महामारी में प्राणवायु आक्सीजन की मुनाफा खोरी में गिरफ्तार किए गए राजीव जैन को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राजकुमार त्रिपाठी की अदालत ने 13 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
वहीं पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला मजिस्ट्रेट ने चोरबाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अनिधनियम 1980 की धारा 3 (1) के तहत आरोपी राजीव जैन को तीन माह की कैद के लिए निरूद्ध कर दिया गया है। हालांकि आरोपी ने अदालत के समझ जमानत याचिका लगाई थी। मगर कोर्ट ने याचिका ठुकरा दी थी।
ये है मामला
बता दें कि दो मई को कोरोना महामारी के बीच बड़े स्तर पर कलेक्टर अजय कटेसरिया को आक्सीजन सिलेंडरों के जमाखोरी की सूचना मिली थी। शिकायत कर्ता ने बताया था कि मुनाफाखोरी के लिए विंध्या इंजीनियरिंग का संचालक राजीव जैन अपने स्तर पर मनमाने रेट निर्धारित किया है। वह भोले भाले लोगों की मजबूरियों का फायदा उठा रहा है। ऐसे में कलेक्टर ने जिला प्रशासन और पुलिस की टीम बनाकर छापा मार कार्रवाई की। जहां कोलगवां स्थित विंध्या इंजीनियरिंग फर्म की गोदाम में दबिश दी गई। जिला प्रशासन की टीम में पुलिस के साथ औषधि प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त दबिश में गोदाम से आक्सीजन के छोटे बड़े 661 सिलेंडर बरामद किए गए। इस सिलेंडरों में सर्वाधिक आक्सीजन के 571 जंबो सिलेंडर मिले थे। यहां आरोपी जरूरतमंदों को मजबूरी का फायदा उठाकर कम से कम 25 हजार में आक्सीजन सिलेंडर और 7 हजार रुपए में किट बेचा करता था।
राशि तो ली पर नहीं दिया सिलेंडर
बताया गया कि विंध्या इंजीनियरिंग के संचालक राजीव जैन को भनक थी कि मेरे काले कारनामे का चिटठा जिला प्रशासन तक पहुंच गया है। ऐसे में आरोपी ने पीड़ित से पैसे तो लिए पर डिलवरी देने में आना कानी कर रहा था। इसके गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ जब वह मय किट आक्सीजन के जंबो सिलेंडर की अग्रिम राशि लेने के बाद भी पीड़ित को आक्सीजन नहीं मिला तो वह कलेक्टर को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसका कलेक्टर ने पूरा भंडाफोड कर दिया। हालां कि बाद में आद्योगिक क्षेत्र स्थित एक अन्य गोदाम से आक्सीजन के 9 अन्य जंबो सिलेंडर भी जब्त किए गए थे। वहीं सतना के बाद रीवा शहर के जयस्तंभ चौक स्थित विंध्या इंजीनियरिंग की अन्य फर्मों से भी भारी मात्रा में अवैध सिलेंडर जब्त किए गए है।