satna. 10 दिन पहले मौत होने के कारण बच्चे की लाश सूख चुकी है.
सतना. सतना (Satna) में एक मार्मिक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है. ये वीडियो एक बंदरिया का है. उसके बच्चे की मौत हो चुकी है लेकिन वो उसे अपने सीने से लगाए घूम रही है. सतना के अमरपाटन में मां की ममता का एक जीता जागता वीडियो सामने आया है. यहां एक बंदरिया अपने सीने से बच्चे की लाश लगाए घूम रही है. बच्चा 10 दिन पहले मर चुका है. लेकिन मां को उसकी मौत पर यकीन नहीं हो रहा. वो अब भी अपने बच्चे को प्यार से लिये एक से दूसरी जगह भटक रही है.
10 दिन से सीने से लगाए है शव 10 दिन पहले मौत होने के कारण मृत बंदर का बच्चा सूख चुका है. लेकिन मां की ममता मृत बच्चे से कम नही हुई. बंदरिया इस कदर बदहवास है कि वो बंदरों के झुंड से बिछड़ चुकी है. वो मृत बच्चे को सीने से लगाये घूम रही है. कभी रोड पर आकर बैठ जाती है तो कभी किसी की छत पर जा बैठती है. लेकिन एक पल के लिए भी बच्चे को अपने से अलग नहीं होने दे रही.
जिसने देखा वो भावुक हुआ इस बंदरिया को कहीं भी देखा जा सकता है. जो भी उसे देखता है वो स्तब्ध रह जाता है. लोग उसे खाना पीना दे रहे हैं.