- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Now You Will Be Able To Find Your Nearest Vaccination Center By Entering The PIN Code On WhatsApp Number 9013151515
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार 18 से 45 साल के बची के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू करने जा रही है। टीकाकरण के लिए नए टीकाकरण केंद्र हर जिले में बनाए गए हैं। सरकार ने नजदीकी सेंटर जानने के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब मोबाइल 9013151515 पर वाट्सऐप करके भी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इस बार शासन व प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाओ करने के लिए अस्पतालों की जगह स्कूल व कॉलेजों में टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। साथ ही टीकाकरण केंद्रों की जानकारी के लिए लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई है। पहले यह सुविधा आप को-विन एप और आरोग्य सेतु एप के जरिए मिलती थी। इसके अलावा अब मोबाइल पर भी सुविधा दी है।
इसके लिए सरकार ने मोबाइल नंबर 9013151515 जारी किया है। इस नंबर अपने क्षेत्र का पिनकोड डालते ही आपको अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। हालांकि अभी शासन द्वारा टीकाकरण केंद्रों की जानकारी अपडेट की जा रही है। इसलिए नए केंद्रों के नाम सामने नहीं आ रहे हैं।
वाट्सऐप पर ऐसे जाने अपना नजदीकी टीकाकरण केंद्र
-पहले आप अपने मोबाइल में वाट्सऐप नंबर- 9013151515 सेव करें।
-वाट्सऐप पर जाकर उक्त नंबर पर Hi का मैसेज करें।
-वहां से आपको जवाब मिलेगा।
-हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन करें।
-हिंदी या अंग्रेजी में विकल्प मिलेंगे।
-1 नंबर कोरोना टीकाकरण-केंद्र संबंधी जानकारी का चयन करें।
-फिर अपना पिनकोड नंबर- 6 अंकों का डालें।
-जवाब में आपको टीकाकरण केंद्र की जानकारी दी जाएगी।
-bit.iy/Mygov-corona-whatsapp लिंक से भी जुड़ सकते हैं।