सागरवासियों के लिए काम की खबर: कोरोना कर्फ्यू में होम डिलेवरी के लिए प्रशासन ने जारी किए दुकानदारों के नंबर, जानिए आपके क्षेत्र में कौन करेगा होम डिलेवरी

सागरवासियों के लिए काम की खबर: कोरोना कर्फ्यू में होम डिलेवरी के लिए प्रशासन ने जारी किए दुकानदारों के नंबर, जानिए आपके क्षेत्र में कौन करेगा होम डिलेवरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Administration Has Released The Number Of Shopkeepers For Home Delivery In Corona Curfew, Know Who Will Do Home Delivery In Your Area

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फल और सब्जी दुकानदारों के नंबरों की सूची

  • सागर में घर बैठे होम डिलेवरी के लिए नंबरों की सूची जारी, स्मार्ट सिटी एप में भी होम डिलेवरी के लिए लिंक जोड़ी

कोरोना कर्फ्यू के दौरान सागर में लोग जरूरी सामग्री के लिए परेशान हो रहे थे। वहीं दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने के बहाने घरों से बाहर निकल रहे थे। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सागर में किराना, दूध, फल, सब्जी,मेडिकल स्टोर संचालकों के नंबरों की सूची जारी की है। इन नंबरों पर एक कॉल कर आप अपने जरूरत की सामग्री घर बुला सकते हैं। होम डिलेवरी के लिए उपभोक्ता को महज 20 रुपए का भुगतान करना होगा। कोरोना कफ्र्यू में आप होम डिलेवरी सेवा से जरूरत की सामग्री मंगवाना चाहते हैं तो यहां पढि़ए कि आपके क्षेत्र में कौन दुकानदार होम डिलेवरी कर रहा है।

खाने की होम डिलेवरी करने वालों के नंबरों की सूची।

खाने की होम डिलेवरी करने वालों के नंबरों की सूची।

कटरा क्षेत्र में किराना व दूध डेयरी किराना दुकानों की सूची -रंजीन जैन- 9329450943 -सम्यक जैन- 8889667688 -सुनील जैन- 9300778850 -राजेश जैन- 9406629078 -ऋषि जैन- 8602819599 दूध डेयरी -रौनक जैन- 7693086701 -अभय मलैया- 8878851003 तिली: मुकेश साहू- 9926383267

सिविल लाइन के किराने वाले
-श्रीचंद पंजवानी- 9827898994
-हर्ष हिंदूजा- 9977730468
-कैलाश- श्यामनानी- 8770733385
तिली के किराना और डेयरी
-सतीश यादव- 9993921397 (डेयरी)
-नीलराज कुशवाह- 8319913032 (किराना)
-आनंद जैन- 9425170994 (किराना)
नया बाजार के किराने वाले
-राजेश जैन- 8319827007
-अशोक जैन- 9827514002
भीतर बाजार: अशोक कुमार- 9993072950 (किराना)
लिंक रोड: संजय जैन- 8770396282 (किराना)
सुभाष नगर: प्रकाश- 9827521460 (किराना)
पुरव्याऊ टौरी: गोविंद चौरसिया- 9302235773 (सब्जी)
मोतीनगर: सोनू- 9340651134 (फल)
सदर बाजार: अब्दुल सरीद- 9926393114 (फल)

मकरोनिया क्षेत्र में होम डिलेवरी के लिए नंबर जारी

मकरोनिया क्षेत्र में होम डिलेवरी के लिए नंबर जारी

कैंट थाना क्षेत्र में होम डिलेवरी के लिए नंबरों की सूची

कैंट थाना क्षेत्र में होम डिलेवरी के लिए नंबरों की सूची

खबरें और भी हैं…



Source link