IPL में कोरोना: बायो-बबल में खिलाड़ियों समेत सभी के मूवमेंट ट्रैक करने वाली डिवाइस खराब पाई गई; फ्रेंचाइजी ने जताई नाराजगी

IPL में कोरोना: बायो-बबल में खिलाड़ियों समेत सभी के मूवमेंट ट्रैक करने वाली डिवाइस खराब पाई गई; फ्रेंचाइजी ने जताई नाराजगी


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • IPL 2021 Corona In IPL The Devices That Track Movement Of Everyone, Including Players, Were Found To Be Defective In The Bio bubble; Franchise Expressed Resentment

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बायो-बबल के बीच हो रहे IPL-14वें सीजन में सोमवार को KKR के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर और चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच एल बालाजी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद खिलाड़ियों के ट्रैकिंग डिवाइस को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी ने BCCI से ट्रैकिंग डिवाइस के घटिया होने की शिकायत की है। यह डिवाइस इस बार चेन्नई की एक कंपनी ने उपलब्ध कराई थी। फ्रेंचाइजी ने डिवाइस के घटिया बताते हुए कहा कि वे शहर से बाहर गए। उसके कंपनी से डाटा मांगा तो डिवाइस उन्हें बायो-बबल के निधार्रित क्षेत्र में बताया।

दरअसल खिलाड़ी बायो बबल एरिया में रहें और जो एरिया निर्धारित की गया है उससे बाहर न जाएं, इस पर नजर रखने के लिए सभी खिलाड़ियों को ट्रैकिंग डिवाइस दी गई थी। यह डिवाइस रिस्ट बैंड की तरह है, जिसे हमेशा खिलाड़ियों को होटल कमरे से बाहर निकलने पर पहनना जरूरी था। यह डिवाइस खिलाड़ियों को जाने-अनजाने में बायो बबल तोड़ने से रोकने में मददगार थी। इससे खिलाड़ियों को पता चलता कि उन्हें किन जगहों पर जाना है और कौन सी जगह बायो- बबल के तहत आती हैं। जैसे ही खिलाड़ी बायो-बबल एरिया से बाहर होंगे, इस डिवाइस से आवाज आएगी और खिलाड़ी अलर्ट हो सकेंगे। वहीं यह डिवाइस सेंट्रल पैनल से जुड़ी थी, इससे बोर्ड को पता चलता कि कौन से खिलाड़ी बायो-बबल का उल्लंघन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह डिवाइस ठीक तरीके से काम नहीं कर रही थी।

UAE में IPL के पिछले सीजन के दौरान UK की कंपनी ने रिस्टबैंड के रूप में ट्रैकिंग डिवाइस उपलब्ध कराई थी। इस बार चेन्नई की एक कंपनी ने यह डिवाईस उपलब्ध कराई थी।

इस बार हर टीम के साथ 4 कोरोना ऑफिसर
UAE में पहली बार बायो-बबल में आयोजित हुए IPLके दौरान हर टीम के साथ 1 कोरोना ऑफिसर नियुक्त किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती पालन कराने के लिए सभी टीमों के साथ चार-चार कोरोना ऑफिसर नियुक्त किए गए थे, ताकि टीमें बायो-बबल के नियमों को पालन करने में कोताही न बरतें। ऐसे में IPLके दौरान KKR के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर और चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच एल बालाजी सहित तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने से कोरोना ऑफिसर के कार्यों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link