IPL 2021: ग्रीम स्मिथ ने कहा- आईपीएल से हटने का फैसला खिलाड़ियाें को करना है, हम मदद को तैयार

IPL 2021: ग्रीम स्मिथ ने कहा- आईपीएल से हटने का फैसला खिलाड़ियाें को करना है, हम मदद को तैयार


IPL 2021: कगिसो रबाडा और नॉर्खिया दिल्ली में शामिल हैं. (DC/Twitter)

आईपीएल 2021 (IPL 2021) को कोविड-19 (Covid-19) ने परेशानी में डाल दिया है. केकेआर और सीएसके के सदस्यों के पॉजिटिव आने के बाद एक मैच स्थगित करना पड़ा. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के भी खिलाड़ी क्वांटाइन हो गए हैं.

जोहानिसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ (Graeme smith) ने कहा कि देश का क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, लेकिन यह फैसला क्रिकेटरों को करना है कि वह आईपीएल 2021 (IPL 2021) में बने रहना चाहते हैं या नहीं. आईपीएल में सोमवार को कोविड-19 के मामले आए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वाॅरियर इस वायरस से संक्रमित पाए गए. इस कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उसका मैच स्थगित कर दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टाफ के कुछ सदस्यों का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है. ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों को सहयोग की पेशकश की है और यदि किसी तरह की चिंता होती है तो खुद को उपलब्ध रखा है.’ उन्होंने कहा, ‘अंतत: (आईपीएल में बने रहने का) फैसला उन्हें ही करना है.’ दक्षिण अफ्रीका के 11 खिलाड़ी अभी आईपीएल में विभिन्न टीमों की तरफ से खेल रहे हैं. इनमें सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डिकॉक, तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसि भी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान चालू है हालांकि केकेआर की टीम में दक्षिण अफ्रीका का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है. डुप्लेसि, लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. चेन्नई के ही गेंदबाजी कोच बालाजी संक्रमित हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित कई देशों ने भारत से उड़ानों का रद्द कर दिया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने अभी ऐसा नहीं किया है. वहां जाने वालों को 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.दिल्ली कैपिटल्स के सारे खिलाड़ी क्वाइंटाइन हुए बायोबबल में कोरोना की एंट्री से खलबली मच गई है. बोर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में जाने को कहा है. दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को क्वारंटीन में जाने के लिए बोर्ड की ओर से कहा तो गया है, लेकिन फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसकी अवधि क्या होगी. खिलाड़ियों के क्वारंटाइन में जाने के बाद अब इस बात की भी गुंजाइश नहीं बची कि वो 4 मई को मोटेरा पर प्रैक्टिस कर सकेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने बताया कि हमारे पास फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है कि प्रैक्टिस सेशन होगा या नहीं.







Source link