Kia ने नए अवतार में पेश की Sonet और Seltos SUV, यहां देखें इंटीरियर और एक्सटीरियर

Kia ने नए अवतार में पेश की Sonet और Seltos SUV, यहां देखें इंटीरियर और एक्सटीरियर


जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सेल्टॉस की शुरुआती कीमत अब 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. दोनों ही गाड़ियों Kia के नए ब्रैंड लोगो के साथ आई हैं. सॉनेट और सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने नई Seltos में iMT टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा है.





Source link