IPL 2021: बीसीसीआई को आईपीएल से लगभग 4 हजार करोड़ रुपए मिलते हैं.
नई दिल्ली. भारत में पिछले दस दिनों से लगातार कोरोना वायरस के 3 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं और 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. इस बीच कई खिलाड़ियों और स्टाफ को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया है. कोरोना के खिलाफ जंग में अपने स्तर पर कई खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी मदद किया है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रह चुके सुरिंदर खन्ना का कहना है कि कोरोना के खिलाफ जंग में बीसीसीआई और आईपीएल को 100 करोड़ रुपये की मदद देनी चाहिए. आईपीएल 2021 को पहले रद्द नहीं किए जाने से भी खन्ना बीसीसीआई से नाराज दिखे. खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “आईपीएल को बहुत पहले रद्द कर देना जाना चाहिए था और यहां तक कि फ्रेंचाइजियों को भी स्पष्ट करना चाहिए था. क्या वे केवल मुनाफे से परेशान हैं और लोगों के जीवन और असीमित दुख से चिंतित नहीं हैं? यूएई में पिछले साल कैसे शानदार तरीके से बायो-बबल बनाया गया था. मैं बबल से बाहर था लेकिन लगातार टेस्ट हुए. हर कोई ऊपर से नीचे तक मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन कर रहा था. यही कारण है कि टूर्नामेंट शुरू होने पर हमारे पास कोई सकारात्मक मामले नहीं थे.’
यह भी पढ़ें: IPL 2021 Suspended: आईपीएल पूरा हो या ना हो, खिलाड़ियों काे सैलरी के पूरे 483 करोड़ मिलेंगे Champions League: मैनचेस्टर सिटी पहली बार फाइनल में, नेमार की टीम पीएसजी बाहर बीसीसीआई का दावा है कि आईपीएल के रद्द होने से उसे 2000 से 2500 करोड़ रुपये नुकसान होगा. इस पर खन्ना कहते हैं कि बोर्ड को अपनी नैतिक जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए. बोर्ड के पास नकदी के पर्याप्त भंडार है. इस समय यह बोर्ड की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है. उनका कहना है कि आईपीएल में जिन संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है, उन्हें कोविड 19 से जंग लड़ने वाले लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल करना बेहतर होगा.
बीसीसीआई को 2500 करोड़ के नुकसान का अनुमान
जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 मामलों के कारण आईपीएल को स्थगित करने से बीसीसीआई को लगभग 2500 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों में अहमदाबाद और नई दिल्ली में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच कोविड-19 के कई मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई को आईपीएल को स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘इस सत्र को बीच में स्थगित करने से हमें 2000 से 2500 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है. मैं कहूंगा कि 2200 करोड़ रुपए की राशि अधिक सटीक होगी.’