दो युवक ट्रेन से कटे: एक ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान, दूसरा पटरी पार करते समय आ गया चपेट में

दो युवक ट्रेन से कटे: एक ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान, दूसरा पटरी पार करते समय आ गया चपेट में


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रेन से कटने के बाद बीच पटरी में पड़ी थी लाश।

शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत किसरौद के पास बुधवार सुबह 30 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। वहीं खितौला में एक युवक रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार सुनाचर गांव निवासी पूर्व सरपंच पूरनलाल उर्फ परमलाल अहवासी का इकलौता बेटा विनीत (30) सुबह छह बजे बाइक लेकर निकला था। शहपुरा-किसरौद के पास बाइक खड़ी कर वह ट्रेन के सामने कूद गया। एक ग्रामीण ने उसे ऐसा करते हुए देखा। उसने अावाज देकर उसे रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मानसिक रूप से परेशान था विनीत
आत्महत्या की खबर मिलते ही शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी पहचान हुई। पिता पूरनलाल ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था। उसके चाचा कोरोना की चपेट में निजी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं दादी बीमार होकर घर में ही इलाजरत हैं।

विनीत (30) ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।

विनीत (30) ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।

तीन साल पहले हुई थी दूसरी शादी
विनीत की तीन साल पहले गोटेगांव निवासी रितु के साथ शादी हुआ था। यह उसकी दूसरी शादी है। पहली पत्नी से शादी टूटने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। परिवार में वह इकलौता बेटा था। उससे बड़ी एक बहन विनीता और दूसरी उससे छोटी आस्था है। उसकी आत्महत्या से मां साधना, दोनों बहनों और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पिता को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है
पिता पूरनलाल सरपंच रह चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम उन्हें पुरस्कृत कर चुके हैं। बेलखेड़ा में वह संपंन्न किसानों में शामिल हैं। कुछ समय पहले ही उन्हाेंने मानेगांव के पास वेयर हाउस बनवाया है। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है।
ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटा
उधर, खितौला क्षेत्र में डाउन ट्रैक पर एक युवक ट्रेन से कट गया। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। जीआरपी को उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला है। इसमें मुकेश कुमार पिता शिव कुमार कुमी सतधारा लिखा हुआ है। पुलिस युवक के बारे में पता लगाने में जुटी है। उसका सिर ट्रेन से टकराया था। जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link