- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Guna
- Under The Treatment Of Corona, The Dirty Water Came Out From The River People Drinking In Johri Village Of Bamori
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुना8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुना। कोरोना के इस भयावह दौर में इलाज के कई नुस्खे लोगों के द्वारा अपनाये जा रहे हैं। अंधविश्वासों का दौर भी जमकर चल रहा है। जोहरी गांव में अंधविश्वास का ऐसा दौर चला है की लोग कोरोना से बचने के लिए नदी का गन्दा पानी तक पी रहे हैं। बमोरी ब्लॉक के जोहरी गांव के पास से गुजरने वाली बरनी नदी बीते २-३ महीनों से सुखी पड़ी है। इसके एक बहुत ही छोटे हिस्से में कुछ दिन पहले अचानक पानी निकल आया। यह पानी बहुत गन्दा है। अचानक लोगों के बीच में यह बात प्रसारित हो गयी की इस पानी को पीने से कोरोना भाग जायेगा। कोरोना की बीमारी नहीं लगेगी। यह पानी चमत्कारी है। इससे कोरोना का इलाज हो सकता है। बस फिर क्या था , देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहाँ पानी पीने पहुँचने लगे। गड्ढों में भरा गन्दा पानी पीकर खुद को कोरोना से सुरक्षित समझने लगे। पटवारी महेंद्र सिंह धाकड़ ने लोगों को समझाया भी। इसके बावजूद लोग रुक नहीं रहे हैं और पानी पी रहे हैं। जानकारों का कहना है की नदी भले ही सूख जाए , लेकिन इसकी निचली सतह पर पानी हमेशा मौजूद रहता है। जरा सा गड्ढा खोदते ही यह दिखाई देने लगता है। बरनी नदी में भी ऐसा ह किया गया होगा। किसी ने पानी के लिए गड्ढा खोदा होगा और निचे छिपी जलधारा ऊपर आ गयी होगी। इसमें चमत्कार जैसा कुछ भी नहीं है। इस नदी के दोनों और घाना जंगल है। जिस जगह पानी निकला है वहां नदी सबसे ज्यादा गहरी है। ऐसे में वहां पानी निकल आना कोई बड़ी बात नहीं है। इसके बावजूब भी बड़ी संख्या में लोग गड्ढों में भरा पानी पीने के लिए पहुँच रहे हैं।