- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- In The 8 Zones Of Sagar, The Administration Has Set Up 16 Kovid Aid Centers, Surveying Patients With Cold cough And Fever, Know Where The Center Has Been Set Up In Your Area And Who Is The Officer In Charge.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- किल कोरोना अभियान को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन ने की पहल, हर सेंटर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने और संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने सागर में कोविड सहायता सेंटर स्थापित किए हैं। नगर पालिका निगम सागर क्षेत्र के सभी 8 जोनों में 2-2 कोविड सहायता केंद्र खोले गए हैं। सभी केंद्रों पर प्रभारी अधिकारी समेत तीन कर्मचारियों का स्टाफ तैनात किया गया है। केंद्र पर प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग से समंवय कर कोविड केयर सेंटरों का संचालित करेंगे।
यह सेंटर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चालू रहेंगे। इस दौरान प्रभारी अधिकारी मोहल्ला समितियों के साथ समंवय कर सर्र्दी-खांसी, बुखार आदि लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिहिंत कर कोविड सहायता केंद्र पर लाने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान के तहत घरों में सर्दी-खांसी व बुखार के मरीजों का इलाज किया जाएगा। वहीं कोविड के लक्षण नजर आने पर जांच कराई जाएगी।
सागर में खोले गए कोविड सहायता केंद्र
जोन-1:
-लाल स्कूल गोपालगंज
-सिंधी धर्मशाला गौर नगर
-प्रभारी अधिकारी अनिरूद्घ चाचोदिया- 7583894292
जोन-2:
-पुरानी डफरिन अस्पताल नगर निगम लाजपतपुरा वार्ड
-संजीवनी बाल विद्या मंदिर तिलकगंज वार्ड
-प्रभारी अधिकारी रज्जन करोसिया- 7583894361
जोन-3:
-शारदा मंदिर धर्मशाला विट्ठलनगर वार्ड
-प्रा. वि. सुभाषनगर वार्ड
-प्रभारी अधिकारी देव चौबे- 7583894330
जोन-4:
-आचार्य विद्या सागर बस स्टैंड शास्त्री वार्ड
-झूलेलाल धर्मशाला संतकबरराम वार्ड
-प्रभारी अधिकारी कुलदीप वाल्मिकी- 7583894306
जोन-5:
-बल्लभनगर सामुदायिक भवन बल्लभनगर वार्ड
-पं. मोतीलाल नेहरू स्कूल जवाहरगंज वार्ड
-प्रभारी अधिकारी पुरुषोत्तम मिश्रा- 8370078447
जोन-6:
-सरस्वती शिशु मंदिर भगतसिंह वार्ड
-चमेली चौक अस्पताल नरयावली नाका वार्ड
-प्रभारी अधिकारी गंधर्व सिंह- 7583894318
जोन-7:
-जनता स्कूल पुरव्याऊ वार्ड
-कोरी समाज धर्मशाला संतकबीर वार्ड
-प्रभारी अधिकारी विकास गुरू- 8989403130
जोन-8:
-काकागंज स्कूल, काकागंज वार्ड
-चौरसिया धर्मशाला तिली वार्ड
-प्रभारी अधिकारी आशुतोष सोलंकी- 7583894281