mp. जूनियर डॉक्टर्स ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है.
Jabalpur. जूनियर डॉक्टर ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार ने सुबह 8 बजे तक उनकी मांगों पर अंतिम निर्णय नहीं लिया तो वो इमरजेंसी समेत कोविड-19 सेवाओ को भी बंद कर देंगे.
ये हैं मांग
-स्टायपेंड में 2018 से 6 प्रतिशत की दर से कुल 18 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग -पिछले साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ओर से घोषित 10 हजार की प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने -जूनियर डॉक्टर्स पर ग्रामीण सेवाओं की अनिवार्यता को खत्म करने -प्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में कोरोना के गंभीर मरीजों को ही दाखिला देने और अतिरिक्त चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की गई है.