थाना परिसर में विवाद: परामर्श केंद्र पहुंची महिला बोली : काका ने जादू-टोना कर शादी की, युवक बोला : 15 साल से यह मेरी पत्नी

थाना परिसर में विवाद: परामर्श केंद्र पहुंची महिला बोली : काका ने जादू-टोना कर शादी की, युवक बोला : 15 साल से यह मेरी पत्नी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Woman Came To The Counseling Center Said: Kaka Got Married With Magic, The Young Man Said: This Is My Wife For 15 Years

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंट्रोल रूम परिसर में विवाद पर उतारू हो गए दोनों पक्ष

आपसी कहासुनी के बीच कंट्रोल परिसर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दंपत्ति व उनके परिजन को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया था। पुलिस स्टाफ ने विवाद शांत कराया और दोनों पक्षों को घर भेजा।

रामनगर स्थित चीरा खदान निवासी महिला ने आरोप लगाया कि 2006 में उसकी शादी पुनासा के अशोक से हुई थी। विवाद के कारण दोनों के बीच तलाक हो गया। इस बीच उसका काका जगदीश उस पर डोरे डालने लगा। फिर वह जादू-टोना करके उसे हरदा ले गया। उसने शादी कर ली, मुझे होश आया तो दो महीने पहले ही एक महिला की मदद से मायके आई। परिवार वालों को काका की हरकत बताई। अब तलाक शुदा अशोक के साथ रहने लगी हूं तो जगदीश उसकी बेटियों को लेकर खंडवा आ गया। पुलिस में शिकायत की कि परिवार वालों ने मुझे बेच दिया है।

महिला स्टाफ ने शांत कराया मामला

महिला स्टाफ ने शांत कराया मामला

इधर, गांव रोहिणी निवासी जगदीश का कहना है कि आपसी प्रेम के चलते दोनों ने विवाह किया था। मेरे पास कोर्ट मैरिज के दस्तावेज भी है। छोटे-छोटे बच्चे है और मेरी पत्नी मायके आ गई। यहां मायके वालों ने उसे बेच दिया है। पुलिस में शिकायत की है, अब कोर्ट तक जाऊंगा।

खबरें और भी हैं…



Source link