दतिया में कोविड केयर सेंटर से महिला भागी: सुबह महिला बोली- मुझे घबराहट हो रही है हॉस्पिटल भेज दो, यहां से भागकर पहुंची घर, पुलिस आने की सूचना पर चार घंटे बाद वापस लौट आई

दतिया में कोविड केयर सेंटर से महिला भागी: सुबह महिला बोली- मुझे घबराहट हो रही है हॉस्पिटल भेज दो, यहां से भागकर पहुंची घर, पुलिस आने की सूचना पर चार घंटे बाद वापस लौट आई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Datiya
  • The Woman Said In The Morning I Am Getting Nervous, Send Me To The Hospital, Ran Home From Here, Returned After Four Hours On The Information Of Police Coming

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दतिया4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रातवपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज कोविड केयर सेंटर दतिया।

दतिया शहर में रावतपुरा सरकार नर्सिंग कोविड केयर सेंटर से एक महिला गुरुवार की दोपहर चकमा देकर भाग गई। यह महिला से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उसने घर पहुंचने की बात कही। कोविड केयर सेंटर के नोडल अफसर ने कहा कि मैडम वापस आ जाइए। वरना, पुलिस को भेजना पड़ेगा। यह बात सुनकर महिला घबरा गई और करीब चार घंटे बाद वापस लौट आई।

झांसी बाईपास पर रहने वाली सोनम बीते रोज कोविड जांच के दौरान पॉजिटिव आई। महिला को बुधवार की शाम को कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए लाया गया। यहां महिला ने गुरुवार की सुबह करीब दस बजे घबराहट होने की बात कही। इस पर महिला को चिकित्सक से दिखाने के लिए हॉस्पिटल करीब 12 बजे एम्बुलेंस से भेजा गया। इस दौरान महिला, नर्स और एम्बुलेंस चालक को चकमा देकर भाग खड़ी हुई। एम्बुलेंस चालक ने जब कोविड केयर के नोडल ऑफिसर जवाहर सिंह यादव को सूचना दी। इस पर नोडल ऑफिसर यादव ने उक्त महिला से फोन पर संपर्क किया।

इस पर महिला ने कहा कि ज्यादा घबराहट हो रही थी। इसलिए घर पर चली आई हूं। इस पर नोडल अफसर ने कहा कि मैडम जल्द आ जाओ। वरना एंबुलेंस और पुलिस को भेज रहा हूं, जहां पर भी होगी। पुलिस लेकर आएगी। यह सब अच्छा नहीं लगेगा। पुलिस की बात सुनकर महिला घबरा गई और उसने कहा कि मैं अभी आ रही हूं। इसके बाद करीब साढ़े चार बजे वो वापस लौट आई।

पूर्व पति के दबाव में देखरेख न होने का लगाया आरोप

महिला ने इस दौरान अपने पूर्व पति राजू शर्मा पर आरोप लगाया। महिला का कहना था कि मेरे राजू शर्मा से तलाक हो गया। राजू, इन दिनों डाॅ हेमंत गौतम के अधीनस्थ कर्मचारी है। इसलिए डॉक्टर व वहां का स्टाफ मेरी केयर नहीं कर रहा था। मेरे साथ भेदभाव हो रहा था। मेरे, कोविड केयर सेंटर से भागने की खबर भी राजू द्वारा लोगों को दी गई इसलिए सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की है।

खबरें और भी हैं…



Source link