- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Local People Put Barricades In The Street To Protest Against Shreeji Hospital’s Medical Waste Being Thrown Into The Road
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
श्रीजी हास्पिटल को जोड़ने वाले मार्ग पर मोहल्ले वालों ने लगाया बैरिकेड
- बीते दिनों कलेक्टर अजय कटेसरिया ने श्रीजी हास्पिटल के संचालक की उतारी थी लू
शहर में संचालित श्रीजी हास्पिटल की चल रही मनमानियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। आलम है कि बुधवार को मेडिकल वेस्ट सड़क में फेंक दिया गया था। जिसका सोशल मीडियो में जबरदस्त विरोध हुआ। आनन फानन में नगर निगम की टीम ने जुर्माना करते हुए तुरंत मेडिकल वेस्ट सड़क से उठवाया था। लेकिन दूसरे दिन एक बार फिर बड़ी गड़बड़ी मिलने पर मोहल्ले वालों ने सड़क में बैरिकेड लगाकर विरोध किया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कोरोना महामारी के बीच आए दिन अस्पताल मेडिकल वेस्ट सड़क में फेंक रहा है। जिससे मोहल्ले में संक्रमण का खतरा मडरा रहा है। आरोप है कि गुरुवार की सुबह एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद पूरे मोहल्ले में शव को घुमाया गया था। पहले भी ये अस्पताल अपने कारनामों के लिए चर्चित रह चुका है। बीते दिनों खुद कलेक्टर अजय कटेसरिया ने श्रीजी हास्पिटल के संचालक डॉ. योगेन्द्र सिंह को फटकार लगाते हुए लू उतारी थी।
एक लाख की लूट का आरोप
आरोप है कि श्रीजी हास्पिटल द्वारा एक मरीज से कोरोना के नाम पर एक लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था। शिकायत के बाद कलेक्टर और एसपी अस्पताल पहुंचकर अस्पताल संचालक डॉ. योगेंद्र सिंह की लू उतारी थी। कहा था कि महामारी अधिनियम के तहज 3 माह की जेल भेजूंगा। फिर न तुम रहोगे न तुम्हारा अस्पताल। हालांकि इसके बाद श्रीजी हास्पिटल का समय खराब हो गया। बीते दिन मेडिकल बेस्ट सड़क पर मिलने पर नगर निगम ने जुर्माना ठोका।
अस्पतालों के अवैध वसूली के बिल की जांच करेंगी निगमायुक्त
कार्यालय कलेक्टर के आदेश दिनांक 05.05.2021 द्वारा निजी अस्पतालों को कोविड इलाज संबंधी बिल के रेट निर्धारित किए गए हैं। इन निर्धारित दरों के विरूद्ध यदि निजी अस्पताल द्वारा बिल तैयार किया जाता है तो शहर का कोई भी व्यक्ति आयुक्त नगर पालिक निगम सतना 6265002423 को प्रमाण सहित ईमेल commsatna@mpurban.gov.in में या लिखित शिकायत प्रस्तुत कर सकते है।