बाघों की इम्युनिटी बढ़ाने की कवायदे जारी: 200 किलो मटन रोजाना की डाइट,नन्हे शावको को दी जा रही है दवा , शेरो और बाघों को रोज दिया जा रहा है उबाल कर मटन ,

बाघों की इम्युनिटी बढ़ाने की कवायदे जारी: 200 किलो मटन रोजाना की डाइट,नन्हे शावको को दी जा रही है दवा , शेरो और बाघों को रोज दिया जा रहा है उबाल कर मटन ,



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Drug Is Being Given To The Young Cubs, The Enclosure And Cage Of Shero Is Being Given To Rojana Sanitize

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

शावको को दवा देते उत्तम यादव

देश में पहली बार हैदराबाद की नेहरू जूलोजिकल पार्क में 8 शेरों के कोरोना लक्ष्ण मिलने के बाद देशभर के सभी चिड़ियाघर प्रबंधन को अलर्ट किया गया है। सेंट्रल जू अथॉरिटी के देश भाग में लगभग सभी चिड़ियाघर को एक सर्कुलर जारी किया है और जानवरों की देखरेख करने की हिदायत दी है। प्राणी संग्रहालय इतिहास के तौर पर शेरों को अब उबला मटन दिया जा रहा है। शेर और बाघ के बाड़ो के आसपास केमिकल डाला जा रहा है एतिहात के तौर पर पिजंरे और बाड़े के आसपास अन्य कर्मचारियों को आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में कोरोना महामारी के चलते सेंट्रल जू अथॉरिटी और इंदौर जिला प्रशासन के सर्कुलर के अनुसार तमाम दुर्लभ वन्य प्राणियों की देखभाल की जा रही है। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. जिसमें सुबह-शाम वन्य प्राणियों के केज के आसपास सैनिटाइजर का छिड़काव, संक्रमण से बचाने के लिए उनके डाइट चार्ट में बड़े और पिंजरे को किया जा रहा है हो जाना सनम रोजाना सैनिटाइजके साथ पोषक खानपान भी बढ़ाया गया है. पशु पक्षियों के केयरटेकर जो इन्हें खाना देते और देखभाल करते हैं वह भी मास्क,ग्लब्ज और सैनिटाइज करके ही वन्य प्राणियों तक पहुंच पा रहे हैं।

इंदौर के चिड़ियाघर में हाल ही में शेरनी मेघा ने तीन शावकों को भी जन्म दिया था इनमें से एक की मौत हो गई लेकिन दो शावक अभी भी मां मेघा के साथ मौजूद हैं ।दोनों शावकों को उनकी मां दूध नहीं पिला पा रही थी,। इसलिए चिड़ियाघर प्रशासन ने बच्चों की बिगड़ती हालत देखकर बच्चों को इम्यूनिटी बूस्ट करने वाली दवाओं के साथ ही बॉटल के जरिए उन्हें बकरी का दूध पिलाने का फैसला किया है।फीडिंग के साथ ही इन दोंनों शावको को पोषक आहार भी दिया जा रहा है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है. फिलहाल दोनों शावक खतरे से बाहर हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link