बेमौसम वर्षा का कहर: विंध्य क्षेत्र के रीवा-सतना में हुई झमाझम बारिश, खरीदी केंद्रों में खुले में रखी गेहूं की फसल भींगी

बेमौसम वर्षा का कहर: विंध्य क्षेत्र के रीवा-सतना में हुई झमाझम बारिश, खरीदी केंद्रों में खुले में रखी गेहूं की फसल भींगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Heavy Rains In Vindhya Region In Rewa Satna, Wheat Crop Kept Open In Procurement Centers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा: बैकुंठपुर-पटना निर्माणधीन मार्ग में कीचड़ में फंसी बाइक

  • 20 मिनट की बारिश में सड़के तर बतर, कई जगह तेज आंधी-तूफान की आ रही खबर
  • जिन खरीदी केन्द्रों में नहीं उठाव हुआ था गेहूं का वहां लाखों रूपए का नुकसान

विंध्य क्षेत्र के रीवा-सतना में गुरुवार की दोपहर कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। बताया गया कि बेमौसम वर्षा के कहर से खरीदी केंद्रों में खुले में रखी गेहूं की फसल भींग गई है। वहीं कई जगह गेहूं से लोड़ किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में पानी भर गया है। आरोप है कि कई केन्द्रों की मैपिंग न होने के कारण गेहूं खरीदी केंद्रों से उठाव नहीं हो पाया था। ऐसे में उन केन्द्रों पर ज्यादा नुकसान की खबरें आ रही है।

बता दें कि दोपहर के बाद अचानक से मौसम ने अपना मिजाज बदला। पहले आसमान में कालिमा छाई फिर देखते ही देखते रिमझिम बारिश का सिलसिला चालू हुआ। वहीं कई क्षेत्रों में आषाढ़ जैसी 20 मिनट तक बरसात हुई। जबकि ग्रामीण इलाकों में कई जगह आधी तूफान के साथ चने के आकार के ओले गिरने की खबर आ रही है।

रीवा: बैकुंठपुर क्षेत्र में हुई तेज बारिश
जिले के कई क्षेत्रों में दोपहर के बाद रिमझिम बारिश हुई है। वहीं बैकुंठपुर क्षेत्र में बारिश से पहले आधी धूफान आया। फिर चने के आकर के ओले गिरे। इसके बाद वैशाख में आषाढ़ जैसी बरसात हुई। ग्रामीणों ने बताया कि 20 मिनट तक जमकर बदरा बरसे है। हालांकि बारिश से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत समझ में आई। वहीं खरीदी केंद्र में खुले में रखा हजारों क्वींटल गेहू भींग गया। जबकि बैकुंठपुर-पटना निर्माणधीन मार्ग में पुलिया के पास नई मिट्टी से बरसात के कारण कई दो पहिया वाहन सवार घंटों फंसे रहे। सभी बाइक सवार युवक खीचड़ में फंसी बाइक को निकालते समय पस्त हो गए। आरोप है कि ठेकेदार कई महीनों से लापता है। अगर समय रहते निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो बारिश के मौसम में दुर्गति होना तय है।

सतना: शहर से लेकर गांव तक हुई 10 मिनट की बारिश
मई महीने की भीषण गर्मी के बीच बारिश से थोड़ा राहत तो जरूर मिली है, लेकिन 10 मिनट की बारिश में सिर्फ सड़कों की धूल ही बैठी है। हालांकि आधी तूफान के कारण शहर में कई जगह हाई टेंशन लाइट और केविलों में फाल्ट की खबरें आ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खरीदी केन्द्रों में खुले में रखी गेहूं की फसल भी फींग गई है। लेकिन 10 मिनट के वर्षा के कारण कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link