वेदा कृष्णमूर्ति की मां और बहन का कोविड-19 से निधन हो गया है. (Instagram)
महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) की बहन वत्सला शिवकुमार की कोविड-19 संक्रमण से बुधवार को मौत हो गई. इससे दो सप्ताह पहले ही उनकी मां का भी इस जानलेवा संक्रमण के कारण निधन हो गया था. वेदा ने अपनी बड़ी बहन के निधन के बाद मार्मिक पोस्ट शेयर की.
It is with great sadness that last night my family had to say goodbye to My Akka My family, my world has been rocked to its core. Appreciate all the messages and prayers . My thoughts with everyone going through these devastating times. Hold your loved ones tight and stay safe 🙏
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) May 6, 2021
45 साल की वत्सला का निधन बुधवार रात चिक्कमंगलुरू के निजी अस्तपाल में हुआ. वेदा की मां चेलुवंबा देवी का निधन कोविड-19 महामारी से पिछले महीने हुआ था. भारत के लिए 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकीं बेंगलुरु की वेदा ने 24 अप्रैल को अपनी मां के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी थी और साथ ही बताया था कि उनकी बहन भी संक्रमित हैं और उनकी हालत खराब है.इसे भी पढ़ें, क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की बहन का कोरोना वायरस से निधन, पिछले महीने मां की गई थी जान वेदा ने लिखा था, ‘मेरी अम्मा के निधन पर मिले संदेशों का सम्मान करती हूं. आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके बिना मेरा परिवार अधूरा हो गया है. हम अब मेरी बहन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मैं नेगेटिव आई हूं और अगर आप मेरी निजता का सम्मान कर सकते हैं तो अच्छा रहेगा. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जो इससे गुजर रहे हैं.’ देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालत काफी खराब है और इससे रोजाना 3 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमित हो रहे हैं. अहम दवाओं और ऑक्सीजन की कमी से यह संकट और बढ़ गया है. अभी तक इस वायरस से देश में दो लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.