Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना कर्फ्यू में दोपहर में सुना सतरस्ता।
होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को रोकने के लिए एक बार फिर से कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाया गया। अब 14 मई तक कोरोना कर्फ्यू जिलेभर में लागू होगा। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप होशंगाबाद ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बता दे जिले में अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। प्रशासन द्वारा पहले 9 दिन, दूसरी बार 8 दिन और तीसरी बार में 7 दिन तक कोरोना कर्फ्यू को आगे चुकी है। चौथी बार फिर कर्फ्यू को 14 मई तक बढ़ाया है। कलेक्टर द्वारा पूर्व में जारी धारा 144 के तहत जारी आदेश लागू रहेंगे। कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देंश दिए हैं।