- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 : RCB Performance Review Best Chance To Win IPL Trophy Wasted Glenn Maxwell AB De Villiers Virat Kohli
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 के सस्पेंड होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। टीम अब तक पिछले 13 सीजन में एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस सीजन में टॉप फॉर्म में चल रही RCB को यह सीजन पोस्टपोन होने से बड़ा झटका लगा है। टीम का मिडिल ऑर्डर 2016 के बाद पहली बार फॉर्म में दिखा।
ग्लेन मैक्सवेल के आने से टीम को मजबूती मिली। वे 2017 सीजन के बाद पहली बार फॉर्म में दिखे। इसके साथ ही एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में थे। RCB अब तक 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर थी। यह सीजन उनके ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकता था।
14वां सीजन RCB के लिए नई उम्मीद लेकर आई
यह सीजन विराट की टीम के लिए नई उम्मीद लेकर आई। RCB ने 13 सीजन में पहली बार लगातार अपने शुरुआती 4 मैच जीते। 2021 ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे मैक्सवेल को खरीदने का फैसला सही साबित हुआ। उन्होंने अपने पिछले साल के परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ा और इस सीजन में नई फ्रेंचाइजी RCB के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में 28 बॉल पर 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के भी लगाए। 2018 के बाद उन्होंने पहली बार IPL में छक्का लगाया।
मैक्सवेल 2017 के बाद पहली बार फॉर्म में दिखे
2019 सीजन में वे टूर्नामेंट नहीं खेले थे। 2020 में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे। तब उन्होंने 13 मैच में 15.42 की औसत से सिर्फ 108 रन बनाए थे और एक भी छक्का नहीं लगा सके थे। इस बार RCB ने मैक्सवेल को नीलामी में 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 59 रन और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 78 रन की पारी भी खेली। अब यह देखने वाली बात होगी कि जब सीजन वापस लौटता है, तो इन्कंसिस्टेंट मैक्सवेल वही फॉर्म दिखा पाते हैं कि नहीं।

डिविलियर्स और विराट ने भी कई शानदार पारी खेली
इनके अलावा डिविलियर्स और खुद कप्तान विराट भी शानदार फॉर्म में थे। डिविलियर्स ने 2 मैच तो बस अपने दम पर जिताया था। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके 42 बॉल पर 75* रन की बदौलत टीम 171 के स्कोर तक पहुंच पाई थी। वहीं, KKR के खिलाफ उन्होंने 34 बॉल पर 76* रन की पारी खेली थी। कोहली 7 मैच में 198 रन बनाकर टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
हर्षल और सिराज ने विपक्षी टीम को परेशान किया
बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। कोई स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज की गैर मौजूदगी में ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने बॉलिंग की कमान संभाली और 17 विकेट लेकर अब तक वे टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर हैं। उन्होंने लगभग सभी टीम के मुख्य बल्लेबाजों को परेशान किया। मुंबई के खिलाफ तो उन्होंने करियर बेस्ट 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। हर्षल ने अब तक हुए RCB के सभी मैच में विकेट चटकाए। जेमिसन और सिराज ने भी सधी गेंदबाजी की।
वापसी पर क्या टीम वही प्रदर्शन दोहरा पाएगी?
टीम के पास इस मोमेंटम में जीतने का सबसे शानदार मौका था। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या टूर्नामेंट की वापसी पर आधे बचे लीग मैच में टीम यही प्रदर्शन दोहरा पाएगी। यह तो वक्त ही बताएगा। अगर नहीं, तो फैन्स का दिल एकबार फिर टूट जाएगा। वहीं, आलोचकों को टीम को ट्रोल करने का मौका मिल जाएगा।