कोविड-19 राहत कार्यों में लगे विराट कोहली (@Iamrahulkanal/Twitter)
युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनल ने इन तस्वीरों को शेयर कर बताया कि कप्तान कोहली ने मुंबई में आईपीएल 2021 के अनिश्चितकालीन निलंबन के बाद कोविड-19 राहत के लिए काम करना शुरू कर दिया है.
Meeting our Captain…Respect and love for the movement he has started working on for COVID relief… No words just Respect and Prayers for all his efforts !!! @imVkohli 🙏 pic.twitter.com/qZEQEKzgM7
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) May 5, 2021
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन मंगलवार को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने का ऐलान सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद किया गया. आईपीएल के स्थगित होने के बाद अब खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौटने लगे हैं.IPL 2021: मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट करेगी, अन्य टीमों के खिलाड़ी भी जा सकेंगेबॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 1 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया था. अनुष्का ने फैंस को सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पर धन्यवाद दिया और एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में देश जब कोविड-19 संकट से जूझ रहा है तो उन्होंने अपना जन्मदिन मनाना उचित नहीं समझा. वीडियो में अनुष्का ने संकट की इस घड़ी में अपने प्रशंसकों से एकजुट होने और देश का समर्थन करने की भी अपील की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विराट कोहली और वो देश के लिए अपना काम कर रहे हैं और वह जल्द ही इसके बारे में जानकारी साझा करेंगे.
बता दें कि आईपीएल में दो दिन के अंदर ही 3 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के 4 खिलाड़ी, 2 कोच और 2 अन्य स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आईपीएल स्थगित होने से पहले पांच अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे. इसमें से कुछ खिलाड़ी लीग से पहले संक्रमित हुए थे, तो कुछ लीग के दौरान.