- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh (MP) Coronavirus Cases Analysis Update; Positivity Rate Reduced By 4.5% In 10 Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मध्य प्रदेश9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच राहत देने वाली खबर यह है कि पिछले 10 दिन में नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 25 अप्रैल से 4 मई तक प्रदेश में 1,25,681 पॉजिटिव केस मिले। जबकि इस दौरान 1,27,044 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए। अप्रैल माह में हर दिन एक्टिव केस बढ़ते गए, लेकिन 26 अप्रैल के बाद से इसमें गिरावट आना शुरु हो गई है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 89,240 है। अनुमान लगाया जा रहा था कि 30 अप्रैल तक यह 1 लाख हो जाएगी, लेकिन इस बीच संक्रमण रफ्तार स्थिर हो गई। हर दिन 12 से 13 हजार केस मिल रहे हैं। पिछले 10 दिन के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान 3,294 एक्टिव केस कम हुए। इससे अस्पतालों पर दबाव भी कम होना शुरु हो गया है। कोरोना का 10 दिन का ट्रेंड देखें तो एक्टिव केस 4 दिन में 8,403 बढ़े, लेकिन 6 दिन में 8,526 कम हो गए।
पॉजिटिविटीे रेट 4.5% घटा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट यदि 3 से 5% के बीच में है तो माना जाएगा कि कोरोना कंट्रेाल में है। लेकिन मप्र में यह फिलहाल 18% से ज्यादा है, लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 19 दिन में प्रदेश का पॉजिटिविटीे रेट 4.5% घट गया है। हालांकि 1 अप्रैल को यह 10 से 11% के बीच रहा, लेकिन इसके बाद संक्रमण की रफ्तार पूरे महीने कम नहीं हुई। लेकिन मई माह में यह फिलहाल स्तर है।
एक दिन में रिकार्ड 66 हजार से ज्यादा केस
प्रदेश में 4 मई को 66,283 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट जारी हुई। यह एक दिन में सबसे अधिक टेस्ट का रिकार्ड है। हालांंकि 25 अप्रैल से 4 मई तक हर दिन 54 हजार से 66 हजार के बीच टेस्ट हुए। जिसमें हर दिन 12 से 13 हजार के बीच पॉजिटिव केस मिले। आंकड़ों के मुताबिक 25 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट में हर चाैथा सैंपल पॉजिटिव था। जबकि 4 मई को हर पांचवा सैंपल पॉजिटिव है।
जबलपुर में 112% व भोपाल में 111% रिकवरी
10 दिन के कुल आंकड़े देखें तो प्रदेश के चारों महानगरों में रिवकरी के मामले में जबलपुर सबसे आगे हैं। यहां संक्रमित मरीजों की तुलना में 112% रिकवरी रेट है। दूसरे नंबर पर भोपाल 111% के साथ दूसरे नंबर पर है। इंदौर में 97% और ग्वालियर में रिकवरी, संक्रमितों की संख्या की तुलन में 83% है।
10 दिन में 857 मौतें
प्रदेश में पिछले 10 दिन में कोरोना से 857 मौतें हो चुकी है। एक दिन में सबसे अधिक रिकार्ड मौतें 27 अप्रैल को 105 मौतें हुई। जबकि 1 मई को मौतों का आंकड़ा 102 पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद तीन दिन तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 से कम रही यह सरकारी आंकड़े हैं। जबकि इससे 6 गुना अधिक शवों का अंतिम संस्कार कोविड पोटोकॉल के तहत किया गया।
MP में 10 दिन का ट्रेंड: एक्टिव केस 4 दिन में 8,403 बढ़े, 6 दिन में 8,526 कम हो गए
तारीख नए केस रिकवर हुए एक्टिव केस पॉजिटिविटी रेट (%)
25 अप्रैल 12,686 11,612 3,171 (+) 23
26 अप्रैल 13,417 11,577 1742 (+) 23
27 अप्रैल 12,758 14,156 1503 (-) 22
28 अप्रैल 12,762 13,363 696 (-) 21
29 अप्रैल 12,400 13,584 1281 (-) 21
30 अप्रैल 12,379 14,562 2285 (-) 20
1 मई 12,662 13,890 1322 (-) 21
2 मई 12,062 13,408 1439 (-) 20
3 मई 12,236 11,249 889 (+) 19
4 मई 12,319 9,643 2601 (+) 18
भोपाल और जबलपुर में 10 दिन में नए से ज्यादा रिकवर हुए मरीज
जिला नए केस रिकवर हुए
भोपाल 15,549 17,202
इंदौर 16,310 15,901
ग्वालियर 11,479 9,631
जबलपुर 6,877 7,757
(मध्यप्रदेश में 25 अप्रैल से 4 मई तक 1,25,681 संक्रमित मिले, जबकि 1,27,044 ठीक हुए। )