आगामी सूचना तक ट्रेन रद्द: यात्रियों की लगातार कमी के कारण शताब्दी 9 से कैंसिल

आगामी सूचना तक ट्रेन रद्द: यात्रियों की लगातार कमी के कारण शताब्दी 9 से कैंसिल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • राजधानी श्रेणी की दो ट्रेनें क्रमश: 11 और 12 मई से कैंसिल रहेगी

रेलवे ने लगातार कम हो रही यात्री संख्या को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल किए जाने का क्रम जारी रखा है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल के साथ राजधानी श्रेणी की दो ट्रेनों को भी आगामी आदेश तक कैंसिल कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 02002-02001 नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस को 9 मई से आगामी सूचना तक कैंसिल किया गया है।

  • 02434 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल राजधानी स्पेशल ट्रेन को 12 मई से और 02433 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन को 14 मई से सूचना तक कैंसिल किया गया है।
  • 02442 नई दिल्ली-बिलासपुर को 11 मई से और 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल को 13 मई से आगामी सूचना तक कैंसिल कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link