कॉलेज की डिग्री से नहीं, बल्कि इन 6 गुणों से आप बनते हैं अपनी कंपनी में हिट और फिट

कॉलेज की डिग्री से नहीं, बल्कि इन 6 गुणों से आप बनते हैं अपनी कंपनी में हिट और फिट


लोग बेरोजगारी का रोना भले ही रोते हों, लेकिन सच्‍चाई यह है कि हर कंपनी में अच्‍छे लोगों की भारी कमी होती है. सभी सर्वे और कंपनियों के टॉप अधिकारियों के इंटरव्‍यू इस बात की तस्‍दीक करते हैं. एक हालिया सर्वे के अनुसार, कॉलेजों से निकलने वाले 94 फीसदी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स काम करने लायक नहीं होते, यानी उनमें जरूरी कौशल नहीं होते हैं. कोई शक नहीं कि इस समय अगर किसी चीज की जरूरत है तो रोजगार पाने के लिए जरूरी स्किल डेवलप करने की है. आज हम आपको बता रहे हैं कि अच्‍छे इम्‍पलॉई बनने के लिए क्‍या है जरूरी –





Source link