कोरोना संक्रमण: वीसी के माध्यम से कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी

कोरोना संक्रमण: वीसी के माध्यम से कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Collector Gave Instructions To The Officers Through VC, It Is Necessary To Break The Chain Of Corona Infection

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा

संक्रमण तेजी से फैल रहा है और आने वाले समय में इसके बढ़ने की संभावना है, ऐसे में जरूरी है कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए। लोगों के ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिये जायें और 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट भी उन्हें मिल जाये। सैंपल की संख्या भी इसके लिये बढ़ाई जाये।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को यह निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण की चेन ब्रेक करना मुख्य उद्देश्य है। लोग संक्रमित होने के बाद अगर बाहर नहीं घूमेंगे तो बहुत हद तक कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। सैंपल देने के बाद लोगों को रिपोर्ट का एसएमएस जल्द से जल्द मिले इसके लिये भी नई व्यवस्था बना दी गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जो गाइडलाइन बनाई गई है उसका पालन हर हाल में कराया जाये। अब हमें ग्रामीण क्षेत्रों में भी ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि अब गाँवों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हर मरीज को समय पर उपचार और दवाइयाँ मिलें हमें अब यही प्रयास करना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link