इस सुपरबाइक को मोटरसाइकिल शो की रानी (क्वीन) घोषित किया गया है.
डुकाटी की सुपरबाइक Panigale V4 ने लोगों का दिल जीत लिया है. Panigale V4 को मिलान मोटरसाइकिल शो (EICMA) में
‘मोस्ट ब्यूटीफुल बाइक’ का खिताब मिला है. इस सुपरबाइक को मोटरसाइकिल शो की रानी (क्वीन) घोषित किया गया है. मिलान मोटरसाइकिल शो में आयोजित प्रतियोगिता में Panigale V4 बाइक को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. डुकाटी की तरफ से सीनियर डिजाइनर जुलिएन क्लेमेंट ने इस अवॉर्ड को लिया. इस प्रतियोगिता इटली की मैगजीन Motociclismo ने आयोजित किया था. प्रतियोगिता में Panigale V4 को लोगों ने 61.17 फीसदी वोट दिए. बता दें कि 45वें मिलान मोटरसाइकिल शो में Panigale V4 सुपरबाइक को प्रदर्शित किया गया था. इस शो में यह बाइक लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.
आइये जानते हैं Panigale V4 सुपरबाइक में क्या खास फीचर्स हैं…
डुकाटी की Panigale V4 सुपरबाइक में सबसे पावरफुल V4 इंजन लगा हुआ है. यह बाइक 13,000 rpm पर 214 bhp पावर जनरेट करती है. Panigale V4 बाइक 10,000 rpm पर 124 Nm टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक में सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स लगा है. इस बाइक में डुकाटी पावर लॉन्च (DPL), डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS) स्टैंडर्ड इक्यूपमेंट लगे हैं. डुकाटी Panigale V4 सुपरबाइक में ABS सिस्टम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- PHOTOS: ये हैं दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक्स कार से भी दमदार है ये इंडियन बाइक