ग्वालियर विमान हादसा: चंद सेकंड के लिए पहिए जाम होने से अचानक कन्ट्रोल से बाहर हो गया स्टेट प्लेन, भोपाल से आए जांच दल ने घायलों से बात कर देखा स्पॉट

ग्वालियर विमान हादसा: चंद सेकंड के लिए पहिए जाम होने से अचानक कन्ट्रोल से बाहर हो गया स्टेट प्लेन, भोपाल से आए जांच दल ने घायलों से बात कर देखा स्पॉट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • State Plane Suddenly Crashed Out Of Control Due To Jammed Wheels For A Few Seconds, And The Accident Happened, The Investigating Team From Bhopal Saw The Spot Talking To The Injured.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

MP स्टेट हैंगर प्लेट, हादसे से प�

  • भोपाल से आए IAS विजय दत्ता ग्वालियर आए, घायलों को साथ ले गए
  • गुरुवार रात 9 बजे ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था MP स्टेट का प्लेन

शुक्रवार को विमान हादसे की जांच के लिए शासन की ओर से भोपाल से IAS विजय दत्ता ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने एयरबेस पहुंचकर स्पॉट देखा है। इसके बाद घायल पायलटों से बात कर पूरी घटना को समझा है। साथ ही वह तीनों घायलों को साथ ले गए हैं। सूत्रों की माने तो यहां जांच दल को पायलट ने इतना बताया है कि अचानक प्लेन के पहिए कुछ सेकंड के लिए काम न करने से प्लेन कन्ट्रोल से बाहर हो गया। किसी तरह लैंडिंग करने का प्रयास किया। रनवे पर प्लेन फिसलता हुआ अरेस्टर बैरियर से जा टकराया और पहिए उलझने से वह दुर्घटना का शिकार हो गया। इस तरह से हादसा हो सकता है इसकी पुष्टि मप्र सरकार के विमानन विभाग में चीफ पायलट रहे कैप्टन अनंत सेठी कर रहे हैं। हालांकि यह शासन की ओर से जांच थी। पर हादसे की ठीक और सटीक जांच DGCA (डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन) करेंगे। अभी हादसे के संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है।

घायल सीनियर पायलट और को पायलट, दोनों को जांच दल अपने साथ भोपाल ले गए हैं

घायल सीनियर पायलट और को पायलट, दोनों को जांच दल अपने साथ भोपाल ले गए हैं

यह हुई थी घटना

गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद से जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर MP स्टेट हैंगर का प्लेन इंदौर पहुंचा था। यहां इंजेक्शन अनलोड करने के बाद वह ग्वालियर के लिए निकला। ग्वालियर होने के बाद जबलपुर होते हुए वापस भोपाल पहुंचना था। गुरुवार रात 9 बजे जब प्लेन ग्वालियर एयरबेस पर था तभी अचानक तकनीकी खराबी आने से प्लेन को निर्धारित पॉइंट से 200 मीटर पहले ही लैंडिंग के लिए उतारना पड़ा था। जिसके बाद प्लेन रनवे पर बेकाबू हो गया। फाइटर प्लेन की स्पीड को कन्ट्रोल करने के लिए लगाए गए अरेस्टर बैरियर से यह स्टेट प्लेन टकराया और वहां पहिए उलझने पर पलट गया। घटना में पायलट सैय्यद माजिद अख्तर, को पायलट शिवशंकर जायसवाल व नायब तहसीलदार दिलीप कुमार घायल हुए हैं। सभी को तत्काल जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भोपाल से आया जांच दल, पूरी घटना को समझा

घटना की जांच के लिए शुक्रवार को भोपाल से IAS विजय दत्ता एक जांच दल के साथ ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और प्लेन कितना दुर्घटनाग्रस्त हुआ है यह भी जांच की। वहां मौजूद एयरबेस पर अफसरों ने पूरे हादसे के बारे में समझाया कि किस तरह यह हादसा हुआ। जहां से प्लेन ने लैंड करने की कोशिश की और कहां जाकर वह पलटा। इसके बाद विजय दत्ता ने घायलों से बात की। शुक्रवार सुबह 11 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसक बाद घायल सीनियर पायलट और को पायलट से बात की। साथ ही तीनों घायलों को अपने साथ हेलीकॉप्टर से भोपाल ले गए हैं। वहां हादसे के संबंध में विस्तार से बातचीत की जाएगी। भोपाल पहुंचकर जांच दल को पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपनी है।

अरेस्टर बैरियर तक कैसे पहुंचा

अफसर यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह स्टेट प्लेन अरेस्टर बैरियर तक पहुंचा कैसे। क्योंकि अरेस्टर बैरियर रनवे पर आखिर में लगा होता है। यह फाइटर प्लेन को विपरीत हालातों में रोकने के लिए लगाया जाता है। पर स्टेट प्लेन की इतनी स्पीड नहीं होती, लेकिन उसके बाद भी वह अरेस्टर बैरियर तक पहुंच गया।

खबरें और भी हैं…



Source link