दमोह में तबादले का दौर जारी: कलेक्टर तरुण राठी के बाद एसपी हेमंत चौहान का भी ट्रांसफर; डीआर तेनीवार होंगे दमोह के नए एसपी

दमोह में तबादले का दौर जारी: कलेक्टर तरुण राठी के बाद एसपी हेमंत चौहान का भी ट्रांसफर; डीआर तेनीवार होंगे दमोह के नए एसपी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान।

दमोह उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद पुलिस-प्रशासन में फेरबदल का दौर जारी है। गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान का तबादला कर दिया है। हेेमंत चौहान को दमोह से भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया है। डीआर तेनीवार दमोह के नए एसपी होंगे। तेनीवार इससे पहले जावरा रतलाम में पदस्थ थे।

गृह विभाग से जारी आदेश।

गृह विभाग से जारी आदेश।

हाल ही में गृह विभाग से जारी आदेश में दमोह कलेक्टर तरुण राठी का ट्रांसफर भोपाल कर दिया गया था। उनकी जगह अनूपसिंह को तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link