दिसंबर में लॉन्च होगी TVS Apache RR 310S बाइक: रिपोर्ट

दिसंबर में लॉन्च होगी TVS Apache RR 310S बाइक: रिपोर्ट


इस बाइक में 310सीसी इंजन दिया जा सकता है.

इस बाइक में 310सीसी इंजन दिया जा सकता है.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 18, 2017, 4:17 PM IST

टीवीएस की फ्लैगशिप मॉडल अपाचे पीआर 310एस भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही है. यह बाइक पहली बार ऑटो एक्स्पो 2016 में प्रदर्शित की गई थी. अब यह बाइक दिसंबर में लॉन्च होने जा रही है. हालांकि इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टीवीएस पीआर 310एस दिसंबर में लॉन्च होगी. टीवीएस अपाचे पीआर 310एस जर्मन टू व्हीलर मैन्यूफेक्चर BMW Motorrad के पार्टनशिप के से डेवलप की गई है. इस बाइक में 310सीसी इंजन दिया जा सकता है, जो कि 34एचपी की वापर और 28एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.  यह बाइक केटीएम आरसी 390, कवासाकी निंजा 300 और यमाहा YZF-R3 को चुनौती दे सकती है. इस मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख रुपये हो सकती है. इसे भी पढ़ें-  ये है दुनिया की पहली फ्लाइंग कार,750Kmph है रफ्तार ये 10 बाइक देंगी बुलेट को चुनौती 









Source link