बिना पेट्रोल के 75 कि.मी. चलने वाला स्कूटर हुआ लॉन्च

बिना पेट्रोल के 75 कि.मी. चलने वाला स्कूटर हुआ लॉन्च


Ather 450 को एक बार चार्ज करने के बाद 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें 80 किलोमीटर की टॉप स्पीड है. Ather 450 में 2.4 kWh lithium-ion की बैटरी है जिसमें BLDC मोटर लगी हुई है. इस मोटर की टॉप पावर 5.4 kW है.

Ather 450 को एक बार चार्ज करने के बाद 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें 80 किलोमीटर की टॉप स्पीड है. Ather 450 में 2.4 kWh lithium-ion की बैटरी है जिसमें BLDC मोटर लगी हुई है. इस मोटर की टॉप पावर 5.4 kW है.

Ather Energy ने आज दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल Ather 450 और Ather 340 लॉन्च किए हैं. इसमें Ather 450 की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये है वहीं Ather 340 एक लाख रुपये से थोड़ा ऊपर है. इसके अलावा कस्टमर को 700 रुपये अलग से देने होंगे जिसके अंतर्गत सभी रेगुलर सर्विस और मेंटीनेंस का खर्च कवर होगा. Ather 450 को एक बार चार्ज करने के बाद 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. साथ ही इसमें 80 किलोमीटर की टॉप स्पीड है. Ather 450 में 2.4 kWh lithium-ion की बैटरी है जिसमें BLDC मोटर लगी हुई है. इस मोटर की टॉप पावर 5.4 kW है. यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. इकॉनमी मोड में यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 75 कि.मी. चलता है. वहीं पावर मोड में 60 कि.मी. चलता है. Ather 450 का इंजन 110 सीसी का है. Ather Energy के दूसरे स्कूटर Ather 340 की बैंगलोर में ऑन रोड कीमत 1,09,750 रुपये रखी गई है. अभी ये दोनों स्कूटर बैंगलोर में ही मिल रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये देशभर में उपलब्ध हो जाएंगे. Ather 340 की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर है और 5.1 सेकेंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. इसे एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
इन स्कूटर्स का सबसे बेहतरीन फीचर है ‘इनबिल्ट रिवर्स असिस्ट’. जिसके जरिए चालक स्कूटर को कार की तरह रिवर्स कर सकता है. बहरहाल, इस दौरान स्पीड सिर्फ 5 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही सीमित रहेगी. दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स जो दोनों स्कूटर्स में मौजूद हैं वे हैं एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन असिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और पार्किंग असिस्ट.









Source link