Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोहलपुर पुलिस ने 62 हजार रुपए कीमत की शराब जब्त की।
लॉकडाउन में 15 मई तक जिले में ड्राई-डे घोषित होने का फायदा तस्कर उठा रहे हैं। गोहलपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक कार से 300 पाव अंग्रेजी और 90 पाव देशी शराब जब्त किए। जब्त शराब की कीमत 62 हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गोहलपुर टीआई आरके गौतम और उनकी टीम शुक्रवार सात मई की सुबह 7.30 बजे अमखेरा रोड पर संस्कार परिसर के पास चैकिंग में खड़े थे। तभी अमखेरा की ओर से आ रही कार को मोड़कर ड्राइवर भागने लगा। पुिलस को संदेह हुआ। कार के चालक ने अपना नाम झंडा चौक कांचघर निवासी विनोद उर्फ जानकीलाल चौधरी बताया।

कार में तस्कर ला रहे थे शराब।
डिक्की व सीट पर पेटियों में रखा था शराब
तलाशी लेने पर कार की डिक्की के अंदर 6 पेटियों में 300 पाव विस्की और सीट पर दो पेटी में 90 पाव देशी शराब जब्त किए। पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की कीमत 62 हजार 350 रुपए है। पुलिस ने कार एमपी 20 सीजे 0525 को जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस शराब के बावत पूछताछ में जुटी है।