वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आज हो सकता है टीम इंडिया का चयन, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आज हो सकता है टीम इंडिया का चयन, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन (IPL 2021) भले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का काम जारी है. भारत की इस टी20 लीग से आगे बढ़कर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशन (World Test Championship) पर फोकस शुरू हो गया है. क्रिकेट बोर्ड चार महीने लंबे इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian cricket Team) का चयन करने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी आज एक जंबो स्क्वाड चुने जाने की संभावना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच साउथम्पटन खेला जाएगा. भारतीय टीम अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर पर काबिज है और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर है. आईपीएल 2021 का सीजन 30 मई को पूरा होने के बाद भारतीय क्रिकेटरों को इंग्लैंड दौरे पर जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब सभी खिलाड़ियों के बायो बबल से बाहर होने के बाद शेड्यूल के बदलाव के बारे में विचार चल रहा है. हालांकि, यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि बीसीसीआई चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ लगभग घरेलू सीरीज वाली ही टीम चुनने की इच्छुक है. सिर्फ हार्दिक पंड्या और पृथ्वी शॉ का सलेक्शन चर्चा का विषय है. World Test Championship: शिखर धवन खेल सकते हैं फाइनल, शुभमन गिल पर मंडराया खतरा! पृथ्वी शॉ होंगे अंदर, हार्दिक पंड्या बाहर?आईपीएल के 14वें सीजन में पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार परफॉर्मेंस दिया. पृथ्वी शॉ का विजय हजारे ट्रॉफी के बाद से आईपीएल 2021 तक का परफॉर्मेंस बेहद शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले टेस्ट में खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फॉर्म वापस हासिल की. पृथ्वी ने इस सीजन में टीम के लिए खेले 8 मैचों में 166.48 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए. उन्होंने सात मैचों में तीन अर्धशतक जड़े. पृथ्वी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या रन बटोरने में भी नाकाम रहे और टी20 में उनकी गेंदबाजी का लेवल भी पहले जैसा नहीं दिखा. ऐसी स्थिति में बड़ौदा के इस खिलाड़ी के सलेक्शन के चांस फीके पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगी सबकी नजर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग स्पॉट के लिए चुने जाने वाले कुछ नाम हैं, जबकि पृथ्वी शॉ भी वापसी के लिए तैयार हो सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा एक अन्य खिलाड़ी हैं, जिनका नाम पिछले कुछ समय से टेस्ट चयन के लिए चल रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. ऐसे में नवदीप सैनी की जगह वह ले सकते हैं. जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी पेस विभाग के नाम होने की संभावना है.
रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी की हो सकती है वापसी रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के कारण एक्शन से बाहर थे. वह अक्षर पटेल के साथ टीम में वापसी कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अक्षर पटेल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. IPL 2021 में खेलने वाले न्यूजीलैंड के टेस्ट खिलाड़ी 11 मई को ब्रिटेन जाएंगे: NZC केएस भरत बन सकते हैं तीसरे विकेटकीपर? ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा शीर्ष विकेटकीपर बने हुए हैं. हालांकि, केएस भरत भी इस जंबो स्क्वायड का हिस्सा विकेटकीपर के लिए तीसरी पसंद के तौर पर कर सकते हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा. पहला मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा. सीरीज का अंतिम मैच 10 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 14 दिन के कड़े क्वारंटीन से गुजरना होगा. प्रैक्टिस सेशन शुरू करने से पहले खिलाड़ियों को कई कोविड-19 टेस्ट भी देने होंगे. इस प्रकार हो सकती है टीम: ओपनर: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, हार्दिक पांड्या विकेटकीपर: ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, केएल भरत स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंग्टन सुंदर तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, जसप्रीत बु्मराह, इंशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा.



Source link