विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कोविड-19 के खिलाफ जंग में आगे आए, शुरू किया ये अभियान

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कोविड-19 के खिलाफ जंग में आगे आए, शुरू किया ये अभियान


विराट कोहली-अनुष्का शर्मा.
(फोटो साभार : anushkasharma/Instgram )

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए धन जुटाने का अभियान शुरू किया है. विराट-अनुष्का ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे उनके अभियान को समर्थन दें.

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों की मदद से आगे आए हैं. विराट-अनुष्का जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए धन जुटाने का अभियान शुरू किया है. दोनों ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे उनके अभियान को समर्थन दें. इस बात की जानकारी विराट कोहली ने ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा, ‘अनुष्का और मैंने कोविड-19 राहत के लिए @ketto पर फंड जुटाने एक अभियान शुरू किया है. और हम आपके समर्थन के लिए आभारी रहेंगे. आइए हम सब साथ आएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें. मैं आप सभी से हमारे अभियान में शामिल होने का आग्रह करता हूं.’ विराट और अनुष्का ने ट्विटर पर 45 सेकंड का एक वीडियो डाला है. इसमें वे कहते हैं, ‘भारत में हालात काफी कठिन है. दिन रात हमारे लिए लड़ रहे लोगों को सलाम. लेकिन अब उन्हें जरूरत है, हमारे सपोर्ट की और उनके साथ खड़े होने की. इसलिए हम एक फंड रेजर की शुरुआत की है.’

बता दें कि अनुष्का ने 1 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया था. अनुष्का ने फैंस को सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पर धन्यवाद दिया और एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में देश जब कोविड-19 संकट से जूझ रहा है तो उन्होंने अपना जन्मदिन मनाना उचित नहीं समझा. वीडियो में अनुष्का ने संकट की इस घड़ी में अपने प्रशंसकों से एकजुट होने और देश का समर्थन करने की भी अपील की.आईपीएल का बचा हुआ सीजन अब कब, कहां और कैसे खेला जाएगा, इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में अब खिलाड़ी भी अपने-अपने घर की तरफ लौटने लगे हैं. इसी कड़ी में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी मुंबई लौट आए हैं.









Source link