सागर में बढ़ा 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू: संक्रमण की चेन तोडऩे प्रशासन ने शुरू की सख्ती, कोविड सहायता केंद्र बनाए

सागर में बढ़ा 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू: संक्रमण की चेन तोडऩे प्रशासन ने शुरू की सख्ती, कोविड सहायता केंद्र बनाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Administration Breaks The Chain Of Transition, Starts Its Toughness, Makes Kovid Aid Center

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सागर में कोरोना कर्फ्यू में बढ़ाई गई सख्ती। 

  • सागर में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का लिया गया निर्णय

सागर में बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने और कोरोना की चेन तोडऩे के लिए प्रशासन ने जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब जिले में 15 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले 8 मई तक कोरोना कर्फ्यू घोषित था। लेकिन अब जिले में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बगैर किसी कारण सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं किल कोरोना-3 अभियान के तहत प्रशासन ने सागर शहर में कोविड सहायता केंद्र खोले हैं। जहां सर्दी-खांसी और बुुखार से पीडि़त लोग पहुंचकर इलाज करा सकेंगे। साथ ही केंद्र प्रभारी लगातार मोहल्लों में पहुंचकर सर्दी-खांसी व बुखार के मरीजों को कोविड सहायता केंद्र जाने के लिए प्रेरित करेंगे।

जिले में 13 हजार 111 पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। रोजाना 200 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैंं। गुरुवार को 231 संक्रमित मरीज सामने आए है । इस प्रकार जिले में अब तक 13 हजार 111 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link