टीवीएस की इस बाइक पर हो सकती है 8 हजार रुपये की बचत.
2021 TVS RTR 160 का अपग्रेडेड एडिशन अपनी श्रेणी में सबसे ताकतवर है. कंपनी ने अपग्रेडेड एडिशन को पहले के मुकाबले हल्का बनाया है. कंपनी के मुताबिक, पहले के एडिशन के मुकाबले इसका वजन 2 किग्रा कम है.
नई दिल्ली. TVS मोटर इंडिया ने मार्च में अपनी नई 2021 TVS RTR 160 बाइक लॉन्च की थी. जिसे कंपनी ने Apache RTR का अपडेट वर्जन बताया था. वहीं कंपनी ने इस बाइक में कई बड़े बदलाव भी किए है जो इस बाइक को पहले से ज्यादा कंफर्टेबल और पावरफुल बनाते हैं. TVS ने हाल ही में इस बाइक पर शानदार ऑफर की घोषणा की है. जिसमें इस बाइक को खरीदने पर आपको अधिकतम 8 हजार रुपये की बचत हो सकती है. आइए जानते है इस बाइक के बारे में…. 2021 TVS RTR 160 दो वेरिएंट की लॉन्च – ग्राहकों को यह बाइक दो वेरिएंट डिस्क ब्रेक वर्जन (Disc Break Version) और ड्रम ब्रेक वर्जन (Drum Break Version) में उपलब्ध होगी. टीवीएस अपाचे के इस अपग्रेडेड मॉडल के डिस्क ब्रेक वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 1,10,320 रुपये है. वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,07,270 रुपये रखी गई है. यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा की बेटी ने जब उन्हें कह दिया ‘लूजर’, जानिए क्या थी इसकी वजह अपग्रेडेड एडिशन पहले के मुकाबले है थोड़ा हल्का – कंपनी का दावा है कि अपाचे आरटीआर 160 4वी का अपग्रेडेड एडिशन अपनी श्रेणी में सबसे ताकतवर है. कंपनी ने अपग्रेडेड एडिशन को पहले के मुकाबले हल्का बनाया है. कंपनी के मुताबिक, पहले के एडिशन के मुकाबले इसका वजन 2 किग्रा कम है. डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किग्रा और ड्रम वेरिएंट का वजन 145 किग्रा है. कंपनी ने बताया कि बाइक के 2021 एडिशन में नई डुअल टोन सीट दी गई है. ये कार्बन फाइबर पैटर्न पर आधारित है. साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप क्लॉ स्टाइल पोजीशन में है. इससे विजिबिलिटी एरिया बढ़ जाता है.यह भी पढ़ें: ड्रीम कार खरीद रहे हैं तो इन पांच बातों का जरूर ध्यान रखें, कीमतों में होगा फायदा नए वेरिएंट में है 5 स्पीड सुपर स्लिक गियरबॉक्स – नई 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में पॉवर टू वेट रेश्यो (0.08 kW/kg) और टॉर्क में बढ़ोतरी से बाइकर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा. पावर के लिए 159.7 सीसी सिंगल सिलेंडर है, जो अधिकतम 17.63PS का पावर दे सकता है. इसकी मैक्सिमम पावर 9250rpm पर 12.97 kW (17.63 PS @ 9250 rpm) है. इसके अलावा मैक्सिमम टॉर्क 14.73 Nm @ 7250 rpm है. अपग्रेडेड एडिशन में 5 स्पीड सुपर स्लिक गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं, नए वेरिएंट में रेसिंग टायर्स के साथ रेसिंग डबल-बैरल एग्जॉस्ट भी है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर है.