8 मई को 14 स्थानों पर लगेगा टीका: 18+ वाले 1490 लोगों को लगेगी को-वैक्सीन का टीका, स्कूल और सामुदायिक भवन में बनाए गए सेंटर्स

8 मई को 14 स्थानों पर लगेगा टीका: 18+ वाले 1490 लोगों को लगेगी को-वैक्सीन का टीका, स्कूल और सामुदायिक भवन में बनाए गए सेंटर्स


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आठ मई को जिले में 14 सेंटर्स पर 1490 वैक्सीन लगेगी।

18+ वालों के लिए जिले में 14 सेंटर्स बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सेंटर्स स्कूल, मंदिर, कम्यूनिटी हाल में बनाया गया है। शनिवार आठ मई को जिले में कुल 1490 लोगों को वैक्सीन लगेगी।

जानकारी के अनुसार कोविन एप या आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया के मुताबिक रजिस्ट्रेशन बड़ी संख्या में लोगों ने कराए हैं। वरीयता सूची के अनुसार लोगों को वैक्सीन लगवाने का मैसेज भेजा जा रहा है। इस बार सप्ताह में कुल चार दिन ही वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है।
वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार बढ़ेंगे सेंटर्स
डॉक्टर दाहिया के मुताबिक वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार सेंटर्स घटाए-बढ़ाए जाएंगे। 15 मई तक अभी वैक्सीनेशन का निर्णय लिया गया है। इसके बाद समीक्षा कर वैक्सीन लगेगी। जिले में 15 मई तक टीका लगेगा। जबलपुर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सभी सरकारी संस्थाओं में सिर्फ 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही टीका लगेगा।
शनिवार को 14 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन
मेडिकल नर्सिंग कॉलेज, नूतन मराठी स्कूल गोलबाजार, रेलवे स्कूल परिसर, बारा पठार सरस्वती स्कूल, गुप्तेश्वर राम मंदिर, ओएफके जूनियर क्लब, एयरपोर्ट कैम्पस, मुक्तिसंस्थान बल्देवबाग, हितकारिणी स्कूल गोविंदगंज, शांति नगर रेयान स्कूल, नेमा भवन विजय नगर, कम्यूनिटी हाल वेदी नगर, सिंधी धर्मशला घंटाघर, बेला सिंह स्कूल दशमेश द्वार को सेंटर्स बनाया गया है।

18 प्लस के लिए दिशा निर्देश

  • 1 मई 2003 के पूर्व जन्म से सभी नागरिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र होंगे।
  • पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
  • कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु मोबाइल एप के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
  • 18 से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण सत्र पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।
  • वैक्सीनेशन सत्र 5 मई से लेकर 15 मई तक 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु वर्ग का टीकाकरण होगा।
  • आयोजित होने वाले कोविड-19 टीकाकरण सत्र में को-वैक्सीन का ही उपयोग किया जाएगा।
  • कोविड-19 टीकाकरण सत्र नॉन कोविड ट्रीटमेंट सेंटर शासकीय स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कम्युनिटी हॉल इत्यादि पर ही आयोजित किए जाएंगे।
  • 18 से लेकर 44 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों के लिए प्राप्त वैक्सीन का भंडार, खर्च का हिसाब अलग से रखा जाएगा।
  • केंद्रों पर एईएसआई प्रबंधन के निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है।
  • जिले के सभी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा।
  • सत्र संचालन के लिए कोविड-19 बचाओ गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
  • टीकाकरण के लिए आने वाले सभी नागरिकों की पल्स, ऑक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मोमीटर से स्क्रीनिंग की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link