Bihar Board Result 2018: मैट्रिक रिजल्ट की तारीख बढ़ी, 26 जून को जारी होंगे नतीजे

Bihar Board Result 2018: मैट्रिक रिजल्ट की तारीख बढ़ी, 26 जून को जारी होंगे नतीजे


बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (फाइल)

बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब बिहार बोर्ड 26 जून को रिजल्ट जारी करेगा. पहले मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट 20 जून को जारी होने वाला था.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड अब मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 26 जून को जारी करेगा.  26 जून को सुबह साढ़े 11 बजे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा  रिजल्ट जारी करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज के स्ट्रांग रूम से करीब 33 हजार कॉपिया गायब होने के बाद बिहार बोर्ड ने ये फैसला लिया है. मालूम हो कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियां गायब होने के बाद गोपालगंज के एस एस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को बीएसईबी ने प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को पटना कार्यालय में तलब किया था. बीएसईबी के पदाधिकारियों ने उनसे करीब दो घंटे पूछताछ की. पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ये भी पढ़ें- Bihar Board: मैट्रिक की 33 हजार कॉपियां गायब होने के बाद प्रिंसिपल गिरफ्तार
रिजल्ट जारी होने के ठीक पहले बिहार बोर्ड की 33 हजार कॉपियां गायब, दो हिरासत में









Source link