JAC Class X Result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने से पहले जान लें ये जरूरी बातें @ jac.nic.in

JAC Class X Result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने से पहले जान लें ये जरूरी बातें @ jac.nic.in


प्रतीकात्मक तस्वीर

Jharkhand Matric Result 2018: झारखंड एकेडमिक काउंसिल JAC 10th result 2018 का ऐलान आज jac.nic.in पर करेगा. रिजल्ट आने से पहले ये जरूरी बातें जान लें.

Jharkhand Matric Result 2018 झारखंड बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले करीब 4 लाख स्टूडेंट्स के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. आज शाम 4 बजे झारखंड एकेडमी काउंसिल दसवीं क्लास के नतीजों का ऐलान करेगा. नतीजे झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर जारी किए जाएंगे. आप हमारी वेबसाइट hindi.news18.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे आने से पहले ये जरूरी बातें जान लें- Jharkhand Board Result 2018 के बारे में जरूरी बातें – इस साल झारखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. झारखंड के करीब 954 सेंटर्स पर ये परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. – इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई थीं और ये परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुई थीं.- पिछले साल 2017 में करीब 57.91% स्टूडेंट्स JAC की मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए थे. इस साल परफॉरमेंस बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. – झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बारहवीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे 7 जून को जारी कर दिए थे. इस साल साइंस स्ट्रीम में 48.34% स्टूडेंट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में 67.49% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
– पिछले साल झारखंड बोर्ड ने दसवीं के नतीजों का ऐलान 20 जून को किया था. क्या है Jharkhand academic council झारखंड राज्य की स्थापना 15 नवंबर 2000 को हुई. इसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड राज्य विधानमंडल झारखंड एकडेमिक काउंसिल बनाने के लिए अधिनियम जारी किया गया और इसको गवर्नर द्वारा मंजूरी दी गई. इसका उद्देशमय राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाना है. Web Title:  jharkhand board result 2018 /  jharkhand board result 2018 /  jac 10th result 2018 / JAC Class X Result 2018 /  jharkhand matric result 2018 will be declared today at jac.nic.in




सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link