KTM 2020 तक भारत में पेश करेगी हस्कवरना ब्रांड

KTM 2020 तक भारत में पेश करेगी हस्कवरना ब्रांड


केटीएम 2020 तक भारत में अपनी हस्कवरना ब्रांड पेश करेगी.

केटीएम 2020 तक भारत में अपनी हस्कवरना ब्रांड पेश करेगी.

केटीएम 2020 तक भारत में अपनी हस्कवरना ब्रांड पेश करेगी. कंपनी का कहना है कि इस ब्रांड का उत्पादन उसकी सहयोगी बजाज आटो के चाकन कारखाने में 2019 में शुरू होगा. गौरतलब है कि केटीएम आस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स बाइक कंपनी है. केटीएम के सीईओ स्टीफन पियरर का कहना है कि 2020 तक कंपनी भारत में अपनी हस्कवरना ब्रांड उतारेगी.  उन्होंने कहा कि कंपनी देश में इस ब्रांड को पेश करने के लिए बजाज आटो के चाकन कारखाने का इस्तेमाल करेगी. केटीएम ने चाकन में एक लाख केटीएम बाइक बनाने की क्षमता स्थापित की है. उन्होंने कहा कि इस क्षमता में एक लाख इकाई की बढोतरी हस्कवरना ब्रांड के लिए करने की योजना है ताकि कुल क्षमता दो लाख इकाई की जा सके. उन्होंने कहा इस बात पर सहमति है कि हस्कवरना ब्रांड को 2020 तक भारत में पेश किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- 3 मिनट में प्लेन बन जाती है यह कार 60 लाख रुपए में जगुआर ने लॉन्च की ये कार









Source link