MP Corona Update: स्थिर हुई वायरस की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12421 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 18.2%

MP Corona Update: स्थिर हुई वायरस की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12421 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 18.2%


मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार न ज्यादा बढ़ रही है, न ज्यादा घट रही है. (सांकेतिक तस्वीर)

Corona Update: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार स्थिर हो रही है. रोज मिलने वाले नए केस की संख्या न घट रही है, न बढ़ रही है. सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए कर्फ्यू भी बढ़ा दिया है.


  • Last Updated:
    May 7, 2021, 7:24 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार स्थिर दिखाई दे रही है. पिछले कई दिनों से रोज मिलने वाले केस की संख्या 12 से 13 हजार के बीच बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिक के मुताबिक, प्रदेश में अभी 88614 नए एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 12421 नए केस सामने आए हैं. पूरे प्रदेश में 12965 लोग हुए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश के रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है. प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 18.2% है. भोपाल में 1584 नए मामले सामने आए, 1856 लोग स्वस्थ हुए. अब एक्टिव केस 10829 हैं. इंदौर में 1792 नए प्रकरण आए, 2697लोग स्वस्थ हुए. इंदौर में एक्टिव केस 12017 हैं. ग्वालियर में कोरोना के 1020 नए मामले आए, तो 1167 लोग स्वस्थ हुए. कोरोना के अब एक्टिव केस 8766 हैं. जबलपुर में कोरोना के 870 नए मामले सामने आए, 813 स्वस्थ हुए. जबलपुर में एक्टिव केस 4945 हैं. उज्जैन में कोरोना के 410 नए प्रकरण मिले, 454 स्वस्थ हुए. उज्जैन-सागर सहित ये है जिलों की स्थिति उज्जैन में एक्टिव केस 2900 हैं. सागर में कोरोना के 239 नए केस मिले, 145 स्वस्थ हुए. सागर में एक्टिव केस 2057 हैं. शिवपुरी में 403 कोरोना के नए प्रकरण सामने आए, 261 लोग स्वस्थ हुए. शिवपुरी में एक्टिव केस 2233 हैं. रीवा में कोरोना के 301 नए मामले आए है, 348 स्वस्थ हुए. रीवा में 2332 एक्टिव केस हैं. खरगोन में 149 कोरोना के नए प्रकरण सामने आए, 22 स्वस्थ हुए. खरगोन में एक्टिव केस 1055 हैं. सिंगरौली में 193 कोरोना के नए प्रकरण सामने आए, 45 स्वस्थ हुए हैं. सिंगरौली में एक्टिव केस 1923 हैं. सतना में कोरोना के 226 नए प्रकरण मिले, 115 स्वस्थ हुए. सतना में एक्टिव केस 1855 हैं.मौत के आंकड़ो में आई कमी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दिन की तुलना में 6 मई को मौतें कम हुईं. भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार के लिए 63 शव पहुंचे. इसमें से 50 कोरोना संक्रमित और 13 सामान्य शव थे. 55 कोरोना संक्रमित शवों में से भोपाल के 29 और बाहरी जिलों के 21 शव थे. भदभदा में कोरोना मृतको की संख्या में बीते दिनों के मुकाबले कमी आई है.







Source link