यह मोटरसाइकिल 115 होर्सपावर और 10,000 आरपीएम प्रोड्यूस करती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 10, 2017, 10:11 AM IST
- यामाहा निकेन 2018 के आखिर तक मार्केट में आएगी.
- यह लार्ज लीनिंग मल्टी वील तकनीक से लैस है.
- इस तकनीक के जरिए बाइक की पकड़ मजबूत होती है और स्पीड में टर्निंग के दौरान बैलेंस रहती है.
- इस सुपरबाइक में 16.1 इंच के दो पहिए हैं.
- यामाहा निकेन में 847सीसी का इंजन है, जो वाटर कूल्ड इनलाइन 3 सिलिंडर से लैस है.
- इस बाइक के इंजन को यामाह के ही MT-09 बाइक से लिया गया है.