VIDEO: Yamaha की ये बाइक कभी नहीं गिरेगी!

VIDEO: Yamaha की ये बाइक कभी नहीं गिरेगी!


यह मोटरसाइकिल 115 होर्सपावर और 10,000 आरपीएम प्रोड्यूस करती है.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 10, 2017, 10:11 AM IST

यामाहा की तीन पहियों वाली सुपरबाइक ‘निकेन’ छाई हुई है. इसमें आगे दो पहिए और पीछे एक पहिया है. कंपनी ने इसे सबसे पहले पिछले महीने टोक्यो में आयोजित 45वें मोटर शो में प्रदर्शित किया था. उस वक्त ‘निकेन’ के बारे में डिटेल जानकारी नहीं दी गई थी. 6 नवंबर को इटली के मिलान में हुए EICMA मोटरसाइकिल शो में इस सुपरबाइक को लेकर एडिशनल डिटेल दी गई है अल्टीमेटमोटरसाइकिलडॉटकॉम के मुताबिक, इस बाइक में MT-09 से आधा इंच बड़ा यानी 21.7 इंच लंबा एल्यूमीनियम स्विंगमर्म लगा है. यह मोटरसाइकिल 115 हॉर्सपावर और 10,000 आरपीएम प्रोड्यूस करती है. आइये जानते हैं इस सुपरबाइक की खासियतें….

  1. यामाहा निकेन 2018 के आखिर तक मार्केट में आएगी.
  2. यह लार्ज लीनिंग मल्टी वील तकनीक से लैस है.
  3. इस तकनीक के जरिए बाइक की पकड़ मजबूत होती है और स्पीड में टर्निंग के दौरान बैलेंस रहती है.
  4. इस सुपरबाइक में 16.1 इंच के दो पहिए हैं.
  5. यामाहा निकेन में 847सीसी का इंजन है, जो वाटर कूल्ड इनलाइन 3 सिलिंडर से लैस है.
  6. इस बाइक के इंजन को यामाह के ही MT-09 बाइक से लिया गया है.









Source link