- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- The Doors Of Mercy Are Always Open In The Court Of Allah In The Month Of Ramadan, The Girls Wishing For Freedom From Allah From The Coronavirus
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अल्लाह ताला से दुआ मांगती बच्च
- देश के अमनो चमन के लिए रोजा रख रही छोटी बच्चियां
मुरैना(अंबाह)। या, अल्लाह कोरोना वायरस से मेरे देश की रक्षा कर, अमन चैन बख्श, यह दुआ पवित्र रमजान के पाक महीने में हर मुस्लिम घर से आ रही है। बड़े तो बड़े छोटे बच्चे भी रोजा रखकर देश में अमन, चैन और खुशहाली के साथ साथ कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ मांग रहे है।

रोजा रखती सानियां, मेहरूम व गुलाब शॉ
रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग इन दिनों रोजा रख रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच रोजा रखना काफी बहुत कठिन होता है। ऐसे में जयश्वर रोड़ पर रहने वाली बच्ची सानिया दस वर्ष, मेहरूम 15 वर्ष, गुलाब शा 16 वर्ष, इन दिनों रोजा रखकर समाज के लिए एक मिसाल कायम कर रही है। यह बच्ची अपनी भूख-प्यास को दरकिनार कर अल्लाह की इबादत करते हुए रोजा रख रही है। इस दौरान बच्चियां देश में कोरोना को खत्म करने के साथ ही अमन और चैन के लिए भी दुआ मांग रही है। इन बच्चियों के जज्बे को सभी जमात के लोग मुबारकबाद देते हुए हौसला अफजाई कर रहे है।
मिसाल दे रही बच्चियां
यह बच्चियां रोजा रखकर, घर वालों के अलावा सभी के लिए मिसाल कायम कर रही है, इस उम्र में जहां बच्चों से भूख सहन ही नहीं होती. वहीं यह दिनभर भूखे रहकर रोजा रख देश में अमन, चैन खुशहाली और कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ मांग रही है। इन बच्चियों ने देश मे शांति और कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगकर सबका दिल जीत लिया है। रोजा रखने वाली सानिया का कहना है, कि रमजान के मुकद्दस महीने में अल्लाह के दरबार में रहमतों के दरवाजे हमेशा खुले रहते है, इसलिए हम रोजा रख कर अल्लाह से पूरे विश्व में अमन शांति के साथ साथ कोरोना संक्रमण से मुक्ति की दुआ कर रहे हैं। हमें भरोसा है अल्लाह हमारी दुआ जरूर कबूल करेगा। इन बच्चों के परिजन भी बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं