एक सप्ताह बाद राहत की खबर: रीवा जिले में 297 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, संक्रमण तो घटा, पर 3017 ​एक्टिव केस बने ​सिरदर्द

एक सप्ताह बाद राहत की खबर: रीवा जिले में 297 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, संक्रमण तो घटा, पर 3017 ​एक्टिव केस बने ​सिरदर्द


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • 297 New Corona Positive Cases Were Found In Rewa District, Infection Reduced, But 3017 Active Cases Became Headache

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हनुमना बॉडर में कोरोना को लेकर सख्ती बरतने एसपी ने दिए निर्देश।

  • मई माह के आठवें दिन 1438 सैंपल में पहली बार तीन सैकड़ा से कम आए केस

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच रीवा जिले में एक सप्ताह बाद राहत की खबर आई है। यहां मई माह के आठवें दिन पहली बार तीन सैकड़ा से कम केस आए है। इसके पहले 1 मई को 346, 2 मई को 339, 3 मई को 330, 4 मई को 341, 5 मई को 301, 6 मई को 309 और 7 मई को 313 केस मिलने के बाद सनसनी मची हुई थी।

शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 297 नए मरीज मिले हैं, जबकि ​एक्टिव केसों की संख्या 3017 पहुंच चुकी है। वहीं, 1 मई से 8 मई के बीच अब तक 2576 संक्रमित सामने आ चुके हैं। हालांकि इन दिनों संक्रमण शहर को छोड़ गांवों में तेजी से फैल रहा है। तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में रोजाना दो गुना मरीज मिल रहे है।

बता दें कि शनिवार को 1438 जांच में 297 पॉजिटिव आए हैं। जो आरटीपीसीआर के 629 सैंपल में 239 तो एंटीजन के 809 सैंपल में 58 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रीवा अर्बन में 93, गोविंदगढ़ में 13, नईगढ़ी में 13, गंगेव में 19, रायपुर कर्चुलियान में 35, मउगंज में 28, हनुमना में 22, जवा में 16, त्योंथर में 32 तो सिरमौर में 26 पॉजिटिव आए हैं। ओवर हाल ग्रामीण क्षेत्रों में 204 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद सख्ती बरतने की जरूरत है।

3017 एक्टिव केस
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3017 है। जबकि 8 मई को 77 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक 13360 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 10280 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 63 मौतें ही हुई हैं। वहीं, मृत्यु के नए प्रकरण 2 आए हैं।

मई माह में आए केस
1 मई 346
2 मई 339
3 मई 330
4 मई 341
5 मई 301
6 मई 309
7 मई 313
8 मई 297
कुल केस 2576

(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)

खबरें और भी हैं…



Source link