किसानों की समस्या नहीं हो रही कम: बारदान खत्म होने से 4 दिन से बंद पड़े गेहूं खरीदी केंद्र, खरीदी की अंतिम डेट 15 मई, खरीदी डेट बढ़ाने की मांग

किसानों की समस्या नहीं हो रही कम: बारदान खत्म होने से 4 दिन से बंद पड़े गेहूं खरीदी केंद्र, खरीदी की अंतिम डेट 15 मई, खरीदी डेट बढ़ाने की मांग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Madhya Pradesh Indore Wheat Procurement Center Closed; Farmers’ Concern Over Gehu Kharidi Last Date

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बारदाने खत्म होने से लगातार परेशानी आ रही है।

जिलेभर में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी का काम कोरोना महामारी के बीच भी चल रहा है। लेकिन किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी भुगतान में देरी तो कभी हिम्मालों की कमी। अब खरीदी केंद्र इसलिए बंद हो गए हैं, क्योंकि यहां पर बारदाने खत्म हो गए हैं। ऐसे में खरीदी की अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी है। जिले के कई खरीदी केंद्रों पर ऐसे हालात हैं कि पिछले 4 दिनों से गेहूं खरीदी की तुलाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब किसानों ने खरीदी के लिए तय 15 तारीख का बढ़ाने की मांग की है।

किसान नेता बबलू जाधव ने बताया कि जिलेभर के खरीदी केंद्रों पर बारदान पिछले 4 दिनों से खत्म हो चुके हैं, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। 4 दिन से खरीदी केंद्रों पर खरीदी बंद होने से हिम्माल भी चले गए हैं। जल्द बारदान खरीदी केंद्रों पर नहीं पहुंचते हैं तो उन किसानों की समस्याएं बढ़ेगी, जिन्हें मैसेज प्राप्त हुए हैं। वहीं, समय सीमा में खरीदी नहीं होती है तो बिल बनाने में भी परेशानी आएगी। जाधव ने मांग की है कि खरीदी की तारीख 30 मई की जानी चाहिए।

जाधव की माने तो कई तहसीलों के गांव में बारदान खत्म हैं। इनमें सांवेर तहसील के गांव कछालिया, बगाना, टाकून सोलसीदा, सेमलिया चाउ, देपालपुर तहसील के गांव अटाहैडा चांदेर कराडिया शामिल हैं। वैसे बात की जाए तो अमूमन पूरे जिले में हर खरीदी केंद्रों पर कहीं 10 गठान कहीं 20 तो कहीं 30 गठान बारदानों की आवश्यकता है। कई संस्थाओं ने 3 से 4 दिन पहले ही उच्च अधिकारियों को अपनी डिमांड भेजी थी, पर अब तक बारदान उन्हें प्राप्त नहीं हुए हैं, जिससे खरीदी केंद्रों पर खरीदी प्रभावित हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link