तेज धूप के बाद जमकर बरसे बादल: घंटेभर में 28.2 एमएम झमाझम बारिश, धूप निकलने से बढ़ी उमस

तेज धूप के बाद जमकर बरसे बादल: घंटेभर में 28.2 एमएम झमाझम बारिश, धूप निकलने से बढ़ी उमस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गुना। प्रदेश सहित जिलेभर में बन रहे तीन-तीन सिस्टम के कारण शनिवार को मौसम में अचानक तब्दीली देखी गई। सुबह तेज धूप के बाद अचानक दोपहर में आसमान में बादल छा गए। इसी के साथ तेज हवा और आंधी के साथ घंटेभर तक चली झमाझम बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गईं। बारिश बाद एक बार फिर सूरज निकल आया और तेज धूप से उमस बढ़ गई। बहरहाल तेज हवा पानी के कारण मौसम सुहाना हो गया। आंधी-तूफान के साथ कई पेड़ धराशायी हो गए। बारिश व आंधी तूफान से खरीदी केंद्रों पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान करीब घंटेभर में 28.2 एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज की गई। वहीं शाम को पुन: हल्की बूंदाबांदी और धूप निकलने का खेल चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक मौसम इसी तरह का रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया।दरअसल अंचल में सप्ताह भर से खराब मौसम का दौर जारी है। मई महीने की शुरूआत ही बारिश के साथ हुई थी। इस दौरान मई के प्रथम सप्ताह में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा। शनिवार को दोपहर तक तेज धूप व गर्मी के साथ तापमान का पारा 36 डिग्री रहा। लोग धूप, गर्मी और उमस से व्याकुल होते रहे। इस बीच दोपहर 2 बजे मौसम में परिवर्तन आया। आसमान में बादल वाले मौसम के साथ तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया। वातावरण में ठंडी हवाएं चलने लगी। देर शाम आसमान में धूप और बादलों की लुकाछिपी चलती रही। इस दौरान गलियों, चौक-चौराहों, गड्ढों, खेत-खलिहान पर बारिश का पानी भर गया। आंधी तूफान के साथ हुई इस बारिश से कई पेड़ टूट गए।

खबरें और भी हैं…



Source link