- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh BJP Internal Dispute; MLA Ajay Vishnoi Targeted Top Leaders Over Damoh By election
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अजय विश्नोई ने दमोह उपचुनाव में हार को लेकर अपने ही शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा है। – फाइल फोटो
- पार्टी पहले ही जयंत मलैया को नोटिस दे चुकी है
पूरी ताकत झोंकने के बाद भी दमोह उपचुनाव में हार को लेकर भाजपा में विरोध खुलकर सामने आने लगा है। सात बार के विधायक जयंत मलैया के हार को जनता का विरोध बताने पर उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस दिया गया। उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी से निकाल दिया गया है। ऐसे में अब वरिष्ठ नेता और विधायक अजय विश्नोई को एक बार फिर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधने का मौका मिला गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्या हार की जवाबदारी टिकट बांटने वाले और चुनाव प्रभारी लेंगे।
मौके को देखते हुए कांग्रेस ने सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी अध्यक्ष पर निशाना साध दिया है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि डीएम-एसपी के तबादले क्या अब तक भाजपा इन्हीं के बल पर जीतती आई है। अगर यही हार के लिए जिम्मेदार हैं, तो 15 सालों के सीएम और टिकट बांटने वाले प्रदेश अध्यक्ष निर्दोष?
अजय विश्नोई का पोस्ट-
चुनाव में हार की जबावदारी क्या टिकिट बांटने वाले और चुनाव प्रभारी भी लेंगे ?
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) May 8, 2021
केके मिश्रा का पोस्ट-
अजय विश्नोई जी,सवाल वाज़िब! श्रीजयंत-सिद्धार्थ मलैया,मंडल अध्यक्षों पर एक्शन!DM-SP के तबादले(क्या अब तक BJP इनके बल पर ही जीतती थी)? यदि ये ही पराजय के जिम्मेदार,तो 15 सालों के CM, टिकिट बांटने वाले,डेढ माह तक केम्प करने वाले प्रदेश अध्यक्ष निर्दोष? @vdsharmabjp @ChouhanShivraj pic.twitter.com/zq3hvX9Fsu
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 8, 2021