नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला: भगवती फार्मा सहित तीन दवा की दुकान सील, सिटी अस्पताल का संचालक निकला मास्टरमाइंड

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला: भगवती फार्मा सहित तीन दवा की दुकान सील, सिटी अस्पताल का संचालक निकला मास्टरमाइंड


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Three Drugstore Seals, Including Bhagwati Pharma, Operator Of City Hospital Turned Out To Be Mastermind

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अधातरला में सत्येंद्र मेडिकोज की दुकान सील।

गुजरात में नकली रेमडेसिविर इंजेकशन फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने और जबलपुर के अधारताल से हुई भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का सबसे बड़ी खरीददार सिटी अस्पताल का संचालक निकला। सपन जैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस, प्रशासन और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भगवती फार्मा सहित दवा दुकानों को सील कर दिया।

जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस द्वारा सपन जैन की गिरफ्तारी और इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के खुलासे के बाद जबलपुर का स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया। कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल की अगुवाई में ड्रग इंसपेक्टर और अधारताल पुलिस ने सपन जैन के चाचा सत्येंद्र जैन की दवा दुकान पर पहुंची। वहां से टीम को चार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले। सत्येंद्र जैन ने इसका बिल पेश करते हुए बताया कि उक्त इंजेक्शन उसने अपने रिश्तेदार को लगवाने के लिए मंगवाए थे, पर उसे नहीं लगा तो बेचने के लिए रखे थे।

सत्येंद्र जैन से पूछताछ में मोखा का नाम आया सामने
नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल और टीआई अधारताल शैलेश मिश्रा के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में सत्येंद्र जैन ने बताया कि नकली इंजेक्शन मामले में गिरफ्तार सपन जैन को गुजरात की उस फर्म का पता सिटी अस्पताल के संचालक सर्वजीत सिंह मोखा ने दी थी। सपन जैन का सिविक सेंटर में भगवती फर्म नाम से दवा सप्लाई का काम है। फर्म ने सिटी अस्पताल में 70 लाख की दवा सप्लाई की थी।

इसका भुगतान करने के एवज में मोखा ने सपन को गुजरात की नकली इंजेक्शन बनाने वाली फर्म का नंबर मुहैया कराते हुए वहां से इंजेक्शन सप्लाई करन का झांसा दिया था। उसने प्रति इंजेक्शन एक हजार रुपए की दर से खरीदने की बात कही थी। वहीं 70 लाख रुपए में 50 लाख रुपए भुगतान करने को कहा था।
नाम सामने आते ही मोखा खुद के अस्पताल में हुआ भर्ती
सिटी अस्पताल का संचालक पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए खुद के अस्पताल में भर्ती हो गया। उसके बारे में अस्पताल की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया है। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी अस्पताल के संचालक सर्वजीत सिंह मोखा का नाम सामने आने के बाद कार्रवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन भी असमंजस में है। मोखा जहां खुद बजरंग दल से जुड़ा है। वहीं उस पर बीजेपी के स्थानीय कद्दावरों सहित कई प्रशासनिक अफसरों के हाथ हैं। ऐसे में पूरे मामले में लीपापोती शुरू हो गई है।

मालवीय चौक स्थित सत्यम मेडिकोज भी सील।

मालवीय चौक स्थित सत्यम मेडिकोज भी सील।

सिविक सेंटर और मालवीय चौक स्थित भी दो दुकान सील
सपन जैन की गिरफ्तारी के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी ने सिविक सेंटर दवा बाजार स्थित भगवती फर्म सेल्स और मालवीय चौक स्थित सत्यम मेडिकोज को सील कर दिया। दोनाें ही दवा दुकानों में नकली रेमडेसिविर संबंधी कार्रवाई को लेकर जांच जारी है। इस मौके पर सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज, टीआई ओमती एसपीएस बघेल, अतिरिक्त तहसीलदार नेहा जैन, ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे साथ में थीं।

सर्वजीत मोखा पर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का आरोप।

सर्वजीत मोखा पर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का आरोप।

मोखा का दावा दवा लेते थे इंजेक्शन नहीं लिए
उधर, आरोपों में घिरे सर्वजीत मोखा ने हार्ट अटैक आने के बावजूद अपना पक्ष रखा। दावा किया कि सपन जैन दवा का बड़ा सप्लायर्स हैं। उसकी शहर में कई अस्पतालों में सप्लाई है। उसके यहां भी दवाओं की सप्लाई करता है। पर उससे रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं खरीदे हैं। हमारे अस्पताल को बदनाम करने की ये साजिश है। रेमडेसिविर इंजेक्शन शासन या जिस कंपनी में उसका अकाउंट है, वहां से मिलते हैं।

गुजरात के नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का MP कनेक्शन:गुजरात की मोरबी थाने की पुलिस ने जबलपुर से एक आरोपी को उठाया, भगवती फार्मा की आड़ में नकली इंजेक्शन का गोरखधंधा
रेमडेसिविर इंजेक्शन की जांच कराने की मांग
जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रशासन से रेमडेसिविर की लेबोरेटरी परीक्षण कराने की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव चंद्रेश जैन ने कहा कि जिले भर से इस इजेक्शन के सैंपल लिए जाएं ताकि उनकी जांच करवाई जा सके। नागरिकों में इंजेक्शन को लेकर नकली व असली होने का संशय पैदा हाे रहा है। कोरोना मरीजों की जान से किसी तरह का खिलवाड़ न होने पाए। उन्हें उच्च गुणवत्ता की दवाएं प्राप्त हों।

गुजरात पुलिस की गिरफ्त में आया सपन जैन।

गुजरात पुलिस की गिरफ्त में आया सपन जैन।

यह है मामला
गुजरात के मोरबी शहर से पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। गुजरात क्राइम ब्रांच ने गुरुवार देर रात जबलपुर पहुंची और अधारताल पुलिस की मदद से आशानगर अधारताल निवासी सपन उर्फ सोनू जैन को गिरफ्तारर ले गई थी। सोनी भगवती फर्म का संचालक है और उसके चाचा की अधारताल में व परिवार की एक दुकान मालवीय चौक में है। गुजरात पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 90 लाख रुपए और 3370 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link