पुलिया का निर्माण: ग्वालटोली-एसपीएम पुलिया के पिलर से पानी ठहरने का खतरा, नपा देगी नोटिस

पुलिया का निर्माण: ग्वालटोली-एसपीएम पुलिया के पिलर से पानी ठहरने का खतरा, नपा देगी नोटिस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • नपा अधिकारियों का तर्क- नाले से सटाकर बनाए जा रहे पुलिया के पिलर

ग्वालटोली स्थित एसपीएम पुलिया के निर्माण कार्य को लेकर नपा ने चिंता जताई है। नपा पुलिया निर्माण को लेकर नाेटिस देने की तैयारी में है। नपा के प्रभारी सीएमओ आरसी शुक्ला ने बताया ग्वालटोली, संजय नगर, महिमा नगर का क्षेत्र प्रतिवर्ष बाढ़ प्रभावित रहता है। पुलिया निर्माण के लिए जो पिलर उठाए गए हैं वह नाले से सट कर उठाए गए हैं। इसके कारण पानी ठहरने की आशंका है।

समाधान अभी संभव है। निर्माण के बाद समस्या बढ़ सकती है। इधर, सेतु निर्माण विभाग के प्रभारी इंजीनियर नागेश दुबे ने बताया पुलिया का लेआउट तकनीकी ढंग से कराया है। नाले के पानी के बहाव का ओपन एरिया खुला छोड़ा है। जो भी पिलर उठाए जा रहे हैं वह नाले दूसरी तरफ है।

खबरें और भी हैं…



Source link