फैक्ट्री में काम कर रहे युवक को लगा करंट, मौत: तीन साल पहले हुई थी शादी, दो छोटी बच्चियों को छोड़ गया बिलखता

फैक्ट्री में काम कर रहे युवक को लगा करंट, मौत: तीन साल पहले हुई थी शादी, दो छोटी बच्चियों को छोड़ गया बिलखता


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनोहर के घर मौजूद लोग व पुलिस

  • रजौथा पुलिस चौकी ने कायम किया मामला।

मुरैना(पोरसा) घर से फैक्ट्री काम पर जाते समय मनोहर ने सपने में भी नहीं सोचा था कि, वह अब, कभी वापस घर नहीं लौट सकेगा। उसने फैक्ट्री में काम किया, वहीं करंट की चपेट में आ गया। करंट इतना अधिक था कि मौके पर ही उसकी तड़पते हुए जान निकल गई। घटना शुक्रवार शाम को घटी।
मनोहर सिंह पुत्र विजय सिंह तोमर, उम्र, 28 वर्ष, निवासी ग्राम पाली, विजयगढ़ का रहने वाला था। वर्ष 2017 में मनोहर की शादी साधना के साथ हुई थी। साधना जिला जालौन उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। शादी के बाद मनोहर के दो बेटियां हुईं। पहली अभिनि जो तीन वर्ष की है तथा दूसरी आयुशी जो अभी मात्र 6 माह की है। अपनी दोनों बेटियों के साथ मनोहर हंसी-खुशी जीवन निर्वाह कर रहा था। अचानक घटी इस घटना ने उसके परिवार को झकझोर कर रख दिया है। उसके घर में कोई कमाने वाला सदस्य भी नहीं है। मनोहर की मौत की खबर सुनते ही पत्नी साधना बेहोश हो गई तथा अभी तक बेहोशी की हालत में है। उसके परिजन उसे होश में लाने का प्रयास कर रहे बताए जाते हैं।
मनोहर की मौत की हो जाांच
इस घटना पर मनोहर के परिवार वाले बेहद आक्रोशित हैं। वें इस मामले की जांच कराने की मांग पुलिस चौकी रजौधा से कर रहे हैं। उनकी मांग है कि फैक्ट्री मालिक की गलती ने मनोहर की जान ले ली है। पुलिस चौकी रजोधा, ने मामला दर्ज कर, डेड बॉडी को पीएम के लिए भेजा, जहां डॉक्टर पीपी शर्मा के द्वारा पीएम किया गया। उसके बाद बॉडी उसके परिजनों को सौंप दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच विवेचना में ले ली गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link